Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के समय मनमाने नियम बना देता है और कई बार उसके नियम शिक्षा एवं कर्मचारियों के लिए तनाव की स्थिति पैदा कर देते हैं। इस बार वार्षिक परीक्षा के साथ मूल्यांकन करने के आदेश जारी कर दिए। कुछ नियम ऐसे हैं जो विद्यार्थियों के साथ अन्यायपूर्ण है। इसलिए शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय के माध्यम से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल को सुझाव भेजे हैं। ताकि उन्हें अपनी गलती ध्यान में आए और उसे तनाव की स्थिति बनने से पहले ही सुधार लिया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान हुआ था डिस्कशन
डॉ कामना आचार्य, अपर संचालक, लोक शिक्षण मध्य प्रदेश, ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल के सचिव को एक पत्र लिखकर बताया है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिनांक 07 एवं 10 फरवरी 2025 को हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के मूल्यांकन में पारदर्शिता बढाने एवं मूल्यांकन के दौरान होने वाली त्रुटियों को रोकने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण में मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की ओर से जो सुझाव मिले हैं, वह आपकी और प्रेषित किए जा रहे हैं। यथोचित कार्यवाही का अनुरोध है।
मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों के MPBSE BHOPAL को सुझाव
प्रश्न-पत्र विश्लेषण के दौरान मॉडल उत्तर का भी विश्लेषण करवाया जाए, यदि किसी प्रश्न का रुब्रिक स्पष्ट नहीं हैं तो सही व स्पष्ट रुब्रिक एवं प्रश्न पत्र का संशोधन मूल्यांकन के दो दिवस पहले उपलब्ध करवाया जाए।
यदि विद्यार्थी किसी प्रश्न को दो बार या वैकल्पिक (अथवा) वाले प्रश्न को भी हल करता है तो दोनों का मूल्यांकन कर अधिक अंक वाले उत्तर को योग में शामिल किया जाना चाहिए।
यदि विद्यार्थी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उपप्रश्नों को एक से अधिक स्थानों पर हल करता है अथवा सभी उप प्रश्नों के हल की पुनरावृत्ति करता है तो सभी स्थानों पर मूल्यांकन कर जहाँ अधिकतम अंक प्राप्त करता हैं उसे योग में शामिल किया जाए, परंतु यदि बहुविकल्पीय प्रश्नों के किसी उप प्रश्न के सभी चार विकल्पों को अलग-अलग जगह पर उत्तरित करता हैं तो ऐसी स्थिति में उस उपप्रश्न को अंक प्रदान न किए जाएँ।
कक्षा 10 वीं के मूल्यांकन के लिए उन्ही शिक्षकों को उप मुख्य परीक्षक बनाया जाए जिनके द्वारा कक्षा-10 में अध्यापन कार्य करवाया जा रहा हो।
ऐसे विषय जिनमे छात्र संख्या कम होती है (जैसे- मनोविज्ञान, समाज शास्त्र आदि) उनका मूल्यांकन कार्य संभाग स्तर पर किया जाए क्योंकि जिला स्तर पर संबंधित विषयों के विषय शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं।
मूल्यांकनकर्ता के लिए किसी भी स्थिति में न्यूनतम 30 एवं 45 कापियों से अधिक आवंटित नहीं की जाएँ साथ ही समय 05:00 बजे के पूर्व मूल्यांकन केंद्र ना छोड़ने की बाध्यता को अनिवार्य किया जाए।
परीक्षा के साथ मूल्यांकन, एमपी बोर्ड वाले भी गजब करते हैं
बोर्ड परीक्षा 25 मार्च तक संचालित होगी और माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 13 मार्च से मूल्यांकन का काम शुरू करने के आदेश दे दिए। 13 मार्च को कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का पेपर है। 21 मार्च को कक्षा 10 विज्ञान का पेपर है। 17 मार्च को कक्षा 12 रसायन, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व, ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग एवं गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान का पेपर है। परीक्षा के साथ मूल्यांकन कैसे किया जा सकता है। डॉक्टर कामना आचार्य ने अनुरोध किया है कि, कम से कम परीक्षा की तारीख में मूल्यांकन के काम को स्थगित कर दिया जाए।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।