मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गांव वालों ने एक महिला अधिकारी को बंधक बना लिया। महिला अधिकारी का कहना है कि वह रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। गांव वालों का कहना है कि गांव में रेत ही नहीं है, तो फिर क्या करने आई थी। थोड़ी देर बाद तहसीलदार आ गए और उन्होंने गांव वालों को समझाकर किसी तरह महिला अधिकारी को मुक्त करवाया।
खुशबू वर्मा, माइनिंग ऑफिसर को गांव वालों ने बंधक बनाया
महिला अधिकारी का नाम खुशबू वर्मा, माइनिंग ऑफिसर जिला सीहोर बताया गया है। वह अपनी टीम लेकर छिदगांव स्थित काछी क्षेत्र के खेत में कार्रवाई करने पहुंच गई। इस खेत में एक नाव खड़ी हुई थी। खुशबू वर्मा का दावा था कि यह पनडुब्बी है और इसका उपयोग नर्मदा नदी से रेत के अवैध उत्खनन में किया जाता है। खुशबू वर्मा को खेत में खड़ी हुई नाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देखकर गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। गांव वालों का कहना था कि, यह नाम इस खेत में पिछले 6 महीने से खड़ी है। खेत के अंदर रेत का एक दाना तक नहीं है। फिर किस आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
स्थिति तनावपूर्ण हो जाने पर खुशबू वर्मा ने अपनी मदद के लिए तहसीलदार को बुलाया। तहसीलदार ने गांव में जाकर लोगों से चर्चा की और फिर खुशबू वर्मा को बड़ी मुश्किल से मुक्त करा कर अपने साथ ले गए। गांव वालों का कहना था कि माइनिंग ऑफिसर खुशबू वर्मा, नर्मदा नदी में अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, लेकिन यदि कोई नर्मदा नदी के किनारे से एक कट्टा रेट भरकर ले आए तो उसे जेल में बंद करवाने की धमकी देती है।
समाचार के लिखे जाने तक माइनिंग ऑफिसर खुशबू वर्मा की ओर से लोकल पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत नहीं की गई थी।
Khushbu Verma mining officer Sehore सस्पेंड भी हो चुकी है
जनवरी 2019 में, इसी सीहोर जिले में, कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने खुशबू वर्मा को सस्पेंड कर दिया था। एक क्रेशर संचालक ने एनओसी देने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को उनकी शिकायत की थी। क्रेशर का मामला सीहोर जिले के बामलादड गांव का था। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी को जांच के लिए निर्देशित किया था। आवेदन के बाद भी माइनिंग इंस्पेक्टर ने एनओसी नहीं दी, एनओसी को दबाये रखा। जिसके बाद सीहोर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से माईनिग इस्पेक्टर खुशबू वर्मा को निलंबित कर दिया।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।