मध्य प्रदेश में यदि भ्रष्टाचार का स्तर नापने निकलेंगे तो थर्मामीटर टूट जाएगा। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी दीनहीन माना जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बाद अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के यहां से भी करोड़ों की काली कमाई मिलने लगी है। मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने आज मंडला में नगर परिषद के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के यहां छापामार कार्रवाई की। समाचार के लिखे जाने तक उसके यहां से 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिल चुकी है। वह एक प्राइवेट बैंक सहित तीन कंपनियों का मालिक है।
SHIVANSHI INDIA NIDHI LIMITED का डायरेक्टर है SHIV KUMAR JHARIYA
मंडला जिले की नगर परिषद बिछिया में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के यहां MPEOW JABALPUR की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। पिछले 9 घंटे से लगातार शिव झरिया के यहां पर कार्रवाई चल रही है परंतु अभी तक पूरी नहीं हुई है। EOW जबलपुर के डीएसपी एव्ही सिंह ने बताया, शिव झरिया के ठिकानों से तीन प्लॉट और दो मकान के दस्तावेज मिले हैं। बैंक पासबुक और कुछ एफडी भी मिली हैं। उसके मंडला में ही 4 ऑफिस हैं। वह शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक (माइक्रो फाइनेंस) का संचालन करता है SHIVANSHI INDIA NIDHI LIMITED की स्थापना 15 दिसंबर 2019 को हुई थी। SHIV KUMAR JHARIYA DIN NUMBER - 08509943 स्थापना के दिन से ही कंपनी में डायरेक्ट है।
SHIV KUMAR JHARIYA DIN NUMBER - 08509943
सिर्फ इतना ही नहीं शिवकुमार SHIVANSHI GREEN SOLUTIONS AND FORMING MACHINERIES PRIVATE LIMITED कंपनी में दिनांक 12-Jul-2021 से और SHIVANSHI TRAVELS PRIVATE LIMITED कंपनी में दिनांक 15-Dec-2023 से डायरेक्ट है। SHIVANSHI TRAVELS PRIVATE LIMITED कंपनी के अंतर्गत चार गाड़ियां चलती हैं। इनमें एक गाड़ी उसके खुद के और तीन गाड़ियां उसके भाई के नाम से हैं। एक कार दिल्ली में चलती है।
शिवकुमार झरिया का सर्विस रिकॉर्ड
शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद (मनरेगा) में कैशियर था। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उसे नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वह बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा है। यहां शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्तीय वर्षों के लेखा जोखा की जांच की थी। जांच में करीब 37 लाख रुपयों का गबन सामने आया था, जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी है और वर्तमान में जमानत पर है।
ईओडब्लू के 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई सहित 17 सदस्यीय टीम सुबह करीब 6 बजे शिव झरिया के ठिकानों पर पहुंची थी। प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर समेत मेडिकल टीम और जिला पुलिस बल मौजूद रहा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।