MP NEWS - कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेता रेस्ट हाउस में नहीं कार्यकर्ता के घर में रुकेंगे

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जितेंद्र पटवारी जीतू ने कोर कमेटी की मीटिंग में फैसला लिया है कि, कांग्रेस पार्टी की है प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी और पार्टी के राज्य स्तरीय नेता जब भी किसी जिले के दौरे पर जाएंगे तो वह किसी रेस्ट हाउस या होटल में नहीं बल्कि कार्यकर्ता के घर में रुकेंगे। वहीं भोजन करेंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री जितेंद्र पटवारी का मानना है कि ऐसा करने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और 2028 में वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। 

MP NEWS - सभी पदाधिकारी को पटवारी के निर्देश

पटवारी ने बैठक में कहा- सभी पदाधिकारी सात-सात दिनों का दौरा कार्यक्रम बनाएं। जिले से लेकर ब्लॉक, मंडलम तक बैठक करो। काम करने वालों को जिम्मेदारियां दो, जो पद लेकर घर बैठे हैं, उनके बजाय काम करने के इच्छुक नौजवान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए। जिले से लेकर विधानसभा, ब्लॉक स्तर के वरिष्ठ नेताओं की सलाह लें। जिला प्रभारियों के काम की निगरानी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी कर रहे हैं। सभी जिला प्रभारी राकेश चतुर्वेदी को टाइम से रिपोर्ट करें। जिला प्रभारी और पदाधिकारी जब भी दौरे पर जाएं तो होटल में रुकने के बजाय कार्यकर्ता के घर रुकें।

प्रभारियों ने पटवारी से पीएससी में चेंबर मांगे

  1. पार्टी का एक मुखपत्र भी प्रकाशित होना चाहिए जो नियमित रूप से हर कार्यकर्ता के घर पहुंचे। जिसमें पार्टी की गतिविधियां, आगामी कार्यक्रमों की जानकारी हो।
  2. कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचार और विचारधारा से परिचित कराने पीसीसी में लाइब्रेरी शुरू की जाए।
  3. पीसीसी में जितने भी प्रभारी हैं सबके लिए चेंबर अलॉट किए जाएं।
  4. जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सरकार यदि आगे नहीं बढ़ती तो कांग्रेस पार्टी खुद इस दिशा में आगे बढ़कर सर्वे कराएगी।
  5. 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार के प्रयास और उसे रोकने में भाजपा के रवैए से जनता को परिचित कराया जाए।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });