MP SCHOOL EDUCATION - कक्षा 9 एवं 11 सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल

मध्य प्रदेश शासन, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में, कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के लिए पूरक परीक्षा कार्यक्रम 2025 घोषित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होगी और लास्ट डेट 26 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। 

मध्य प्रदेश कक्षा 9 एवं कक्षा 11 पूरक परीक्षा के नियम और निर्देश

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक आयुक्त ट्राईबल डिपार्मेंट, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं समस्त संबंधित स्कूलों के प्राचार्य के नाम जारी पत्र में बताया है कि, शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा की समय-सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित करें - 
1. पूरक परीक्षाएँ निर्धारित परिशिष्ट- 1 अनुसार आयोजित की जाएँ। 
2. कक्षा 9वीं में दो विषय में अनुत्तीर्ण एवं कक्षा 11 वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
3. परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र विकासखण्ड/तहसील स्तर पर रहेंगे जिनका निर्धारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
4. राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा हेतु माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट-2) संलग्न है. जो म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारों जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएंगे।
5. शेष विषयों के प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में निर्माणकर्ता विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराकर वितरित करेंगे। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।
6. कक्षा 9वीं में गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नामांकन में चयनित Standard गणित / Basic गणित के अनुसार आयोजित की जाएगी।
7. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मा.शि. मण्डल द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति जो कि परिशिष्ट-3 पर संलग्न है, के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
8. पूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 28.04.2025 तक किया जाकर परिणाम की घोषणा दिनांक 29.04.2025 को किया जाना सुनिश्चित करें।
9. परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर दिनांक 05.05.2025 तक प्रविष्टि किया जाना सुनिश्चित करें। अन्य निर्देश संदर्भित पत्र के अनुसार यथावत् रहेंगे। 

Madhya Pradesh Class 9 and 11 Supplementary Exam Time Table


विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });