Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित, समूह-5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टॉफ, पेरामेडीकल स्टॉफ व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2024 के लिए जारी की गई नियम पुस्तिका में संशोधन किया गया है।
MP GROUP-5 Revised rulebook Page-2
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की ओर से बताया गया है कि, समूह-5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टॉफ, पेरामेडीकल स्टॉफ व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2024 का आयोजन किया गया है। उक्त परीक्षा हेतु जारी नियमपुस्तिका में अध्याय-3 के नियम क्रं. 3.8 के उपनियम क्रं. 3-8 ब. "परीक्षा में परीक्षा परिणाम नार्मलाईजेशन पद्धति" में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद नए फार्मूले के अनुसार रिजल्ट बनाया जाएगा।