राज्य लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) इंदौर द्वारा 16 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा को ग्वालियर संभाग में सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये संभाग आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
GWALIOR MPPSC कमिश्नर के कंट्रोल रूम का नंबर
संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने उप आयुक्त विकास श्री शिव प्रसाद को कंट्रोल रूम में विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह कंट्रोल रूम 16 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2452800 रहेगा।
MPPSC उम्मीदवार इन अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं
कंट्रोल रूम में उप आयुक्त विकास एवं उप संचालक विधि श्री शिव प्रसाद (मोबा. 94250-77035), माफी अधिकारी श्री शिव दयाल शर्मा (मोबा. 98262-39402), सहायक वर्ग-3 श्री रॉबिन जैन (मोबा. 90744-85447) व डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री जयदीप राठौर (मोबा. 78283-93396) सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।