मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा 2024 के 6 विषयों के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। इससे पूर्व में अंग्रेजी एवं इतिहास विषय के इंटरव्यू कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं।
Madhya Pradesh Assistant Professor Selection Exam 2024 Interview Call Letter
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर चयन परीक्षा 2024 के 6 विषयों के साक्षात्कार पत्र जारी किए गए हैं। यह 6 विषय हैं -जीव रसायन(BIO-CHEMISTRY), पर्यावरण विज्ञान(ENVIRONMENTAL SCIENCE), सांख्यिकी(STATISTICS), संस्कृत व्याकरण(SANSKRIT GRAMMAR), रसायन भौतिक(CHEMISTRY PHYSICAL),रसायन कार्बनिक/ऑर्गेनिक(CHEMISTRY ORGANIC) इन सभी विषयों के साक्षात्कार पत्र आज दिनांक 19 फरवरी 2025 से, मध्य प्रदेश पीएससी की अधिकृत वेबसाइट से, डाउनलोड किया जा सकते हैं।
MPPSC IMPORTANT INSTRUCTIONS FOR CANDIDATES
साक्षात्कार हेतु अर्ह आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।