Madhya Pradesh Public Service Commission indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक, रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित चयन परीक्षा 2022 के सैन्य विज्ञान, सांख्यिकी, विधि, संस्कृत प्राच्य और संस्कृत साहित्य प्राच्य विषय की उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी की गई है।
MPPSC Assistant Professor Selection Exam 2022 Military Science and Statistics Interview Notice
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा 2022 के सैन्य विज्ञान एवं सांख्यिकी विषय की उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की सूचना और विधि, संस्कृत प्राच्य और संस्कृत साहित्य प्राच्य विषय के कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने की सूचना जारी की गई है। सैन्य विज्ञान एवं सांख्यिकी विषय के उम्मीदवारों साक्षात्कार 12 मार्च को की इंदौर ऑफिस में आयोजित किए गए हैं। इंटरव्यू कॉल लेटर 3 मार्च 2025 से अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकते हैं।
MPPSC Assistant Professor Selection Exam 2022 - Law, Sanskrit Oriental and Sanskrit Literature Oriental, Candidature cancelled
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक (विधि) परीक्षा 2022 के मुकेश कुमार उईके, अमित कुमार और प्रदीप सिंह उईके; सहायक प्राध्यापक (संस्कृत प्राच्य) परीक्षा 2022 के पूजा, बापू सिंह बघेल, जितेंद्र आर्य, मोहन सिंह भदोरिया एवं नूरु जामरा; सहायक प्राध्यापक (संस्कृत साहित्य प्राच्य) परीक्षा 2022 के अंशुल चौधरी की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश ने अपनी विज्ञप्ति में लिखा है कि, उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में यदि कोई आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते है तो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 07 दिवस की अवधि में आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। निर्धारित समय में प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के विचारोपरान्त मान्य/अमान्य किए जाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन बिना विचार किए नस्तीबद्ध किए जाएंगे। डाक विभाग या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित किए गए आपत्ति अभ्यावेदन आयोग कार्यालय में विलंब से प्राप्त होने पर आयोग जिम्मेदार नही होगा।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।