Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए ओएमआर शीट का प्रारूप जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा की अंतिम तैयारी कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिका कैसी होगी और उसमें विभिन्न प्रश्नों के उत्तर किस प्रकार से दर्ज करने हैं। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
MPPSC SSE 2025 INSTRUCTIONS FOR MARKING ANSWERS
- केवल काले स्याही वाले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करें।
- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अंकित करने के लिए ओ.एम.आर. शीट में उस प्रश्न क्रमांक के सामने स्थित गोले को काला कर दीजिए।
- पूरे गोले को गहरा काला करें।
- उत्तर के लिए दिए गए गोले को काला करें। एक से अधिक गोले काले करने / किसी प्रकार का चिहृन (.) आदि होने पर भी उत्तर मान्य नहीं होगा।
- ओ.एम.आर. शीट पर कच्चा काम करना मना है। इस काम के लिए प्रश्न पत्र के अंत में खाली जगह का उपयोग कीजिए। प्रश्न के बाजू में रफ कार्य न करें न ही कुछ लिखें।
- प्रश्न पत्र के सेट के गोले को अत्यंत सावधानी से काला करें। ओ.एम.आर. शीट में काले किए गए सेट के गोले के आधार पर ही उसे जाँचा जाएगा। गलत गोला काला करने पर आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- परीक्षार्थी अगर अपने अनुक्रमांक एवं प्रश्न पुस्तिका सेट के गोले नहीं भरता है तो वह अयोग्य माना जाएगा।
- परीक्षार्थी अपनी ओ.एम.आर. शीट कक्ष के वीक्षक को ही जमा करें।
- परीक्षा हाल में वर्जित सामग्री पेंसिल, व्हाइटनर, रबर इत्यादि को ले जाना मना है। पाये जाने पर UFM का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
State Service Preliminary Examination 2025 - Sample OMR Sheet pdf Download
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।