मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुजरात के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने भोपाल के एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति को MRF SHARE डिस्काउंट प्राइस में दिलाने का लालच दिया और 13.44 लाख रुपए की ठगी कर डाली। मामला हाई प्रोफाइल था इसलिए पुलिस कमिश्नर में स्पेशल टीम बनाई और ठगी करने वालों को गुजरात से गिरफ्तार करवा लिया।
ज्यादा मुनाफे की लालच में भोपाल के हाई प्रोफाइल भी गए
पुलिस ने ठगी का शिकार हुए हाई प्रोफाइल व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। घटना के विवरण में पुलिस ने बताया कि, दिनांक 31.01.2025 को फरियादी के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि शेयर मार्केट मे MRF कम्पनी के शेयर खरीदने तथा अधिक मुनाफा देने के नाम पर कुल 13,44,300/रू की धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 03/2025 धारा-318(4) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि, आरोपीगण के द्वारा आवेदक को शेयर मार्केट मे ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम से लुभावने ऑफर देकर MRF कंपनी के शेयर खऱीदने के नाम पर म्यूल बैंक खातो मे पैसे डलवाते है फिर आवेदक को झांसे मे लेकर विभिन्न प्रकार के अन्य ऑफर देकर पैसे डलवाते रहते है।
भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुजरात से कुल 02 आरोपियो को वडनगर गुजरात गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन, 04 सिम कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम संजय ठकोर, श्री बसंत ठकोर, उम्र 26 वर्ष, निवासी- वड़नगर, जिला महेसना गुजरात एवं अजय ठकोर पिता श्री कमलेश ठकोर, उम्र 19 वर्ष, निवासी- विसनगर, महेसाना, गुजरात। बताए गए हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।