NSE IPO DATE अनाउंस होने से पहले ही Valuation 200% बढ़ गया, इन्वेस्टर्स में बेसब्री

National Stock Exchange का आईपीओ भारत के लगभग प्रत्येक इन्वेस्टर का क्रश है। मिले या ना मिले लेकिन अप्लाई जरूर करेंगे। लोग बेसब्री से उसे तारीख का इंतजार कर रहे हैं जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सार्वजनिक प्रस्ताव, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में प्रस्तुत किया जाएगा। NSE का जलवा देखिए। आईपीएल लांच होने के पहले ही NSE का वैल्यूएशन 200% बढ़ गया है। 

NSE भारत की सबसे बड़ी अनलिमिटेड कंपनी

Burgundy Private Hurun India 500 की ताजा लिस्ट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मूल्यांकन 4.7 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। इस प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मूल्यांकन में 1 वर्ष में 201% की वृद्धि हो गई है। नए मूल्यांकन के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यह भारत की सबसे बड़ी अनलिस्टेड कंपनी बन गई है। एक ऐसी प्राइवेट कंपनी जो शेयर बाजार में लिस्ट नहीं है। इसके अलावा NSE भारत की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक हो गई है। 

NSE Share Price

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, भले ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट नहीं हुआ है परंतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयर्स खरीदे जा सकते हैं। Unlisted Market में nse shares की ट्रेडिंग हो रही है। Nuvama की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने NSE का शेयर प्राइस बढ़कर 1800 रुपए हो गया था। माना जा रहा है कि इस मूल्यांकन के बाद शेयर प्राइस में और अधिक वृद्धि होगी। यदि आपको HIGH PROFIT के लिए HIGH RISK पसंद है तो यह बेहतरीन मौका है। 

NSE IPO 2 खास बातें 

Q3 FY2025 में कंपनी को मोटा बना हुआ है। पिछले साल 1975 करोड़ था। इस साल 3834 करोड़ हो गया है। कंपनी 21% वार्षिक वृद्धि की दर से आगे बढ़ रही है। लंबे समय से Bombay Stock Exchange (BSE) में लिस्ट होने के लिए आईपीओ लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। इस बार भी SEBI (Securities and Exchange Board of India) से अनापत्ति के लिए आवेदन कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सेबी इनकार नहीं करेगी। यह भी पता चला है कि NSE अपनी 10% हिस्सेदारी IPO के जरिए पब्लिक में बांटना चाहती है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });