अब तक आपने सुना होगा कि, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई VVIP जब रास्ते से गुजरता है तो उसके लिए पब्लिक को, इंटरव्यू के लिए जाने वाले बेरोजगारों को, परीक्षार्थियों को, यहां तक की एंबुलेंस को भी इंतजार करना पड़ता है, परंतु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नया रिकॉर्ड बनेगा। बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को रास्ता देने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 मिनट इंतजार करेंगे। यह आज, भारत की सबसे बड़ी खबर है जो भारतीय राजनीति को लंबे समय तक प्रभावित करेगी।
BHOPAL GIS - पीएम मोदी 15 मिनट देरी से रवाना होंगे, ताकि परीक्षार्थियों को व्यवधान न हो
मध्य प्रदेश शासन की ओर से प्रेस को भेजी गई अधिकृत सूचना में बताया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निर्धारित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के हित में परिवर्तन करते हुए एक बार फिर विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रात: 9.45 बजे GIS कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होने वाले थे। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा होने से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम को 15 मिनिट आगे बढ़ाते हुए 10 बजे का कार्यक्रम निर्धारित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी अब प्रात: 10 बजे कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह निर्णय विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर आसानी से पहुँचने के लिये लिया। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मोदी की यही संवेदनशीलता हमें प्रेरित करती है: डॉक्टर मोहन यादव
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिये गये इस निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की संवेदनशीलता हमें सदैव प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री मोदी विद्यार्थियों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये सदैव संवेदनशील रहते हैं और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम कर उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिये अत्यंत लोकप्रिय और प्रेरणादायी सिद्ध हो रहा है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।