मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होशंगाबाद रोड पर एक बस का एक्सीडेंट हो गया। वह एक डिवाइडर से टकराई और पलट गई। यह बस इंदौर से यात्रियों को लेकर बनारस उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई थी। घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि बस हाई स्पीड में थी। दुर्घटनाग्रस्त बस पर रामाशिव ट्रेवल्स इंदौर लिखा हुआ।
भोपाल में कैपिटल मॉल के पास एक्सीडेंट हुआ
यह मामला में मिसरोद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर, एएसआइ प्रेमचंद द्विवेदी ने बताया कि रामाशिव ट्रैवल्स की स्लीपर बस इंदौर से शनिवार रात को बनारस उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई थी। भोपाल में वह नर्मदापुरम रोड से होते हुए जा रही थी। रात करीब एक बजे बस कैपिटल माल के पास डिवाइडर से टकराकर बाईं ओर पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस 10 मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंच गई। बाईं ओर पलटने से बस के दोनों दरवाजे बंद हो गए थे। सामने और दाईं ओर के कांच तोड़कर बस में फंसे 40 यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इस दौरान सात महिलाओं समेत 11 यात्रियों को चोट आई थी, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए एम्स, हमीदिया, जेपी और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने घायलों की हालत खतरे के बाहर बताई है। रविवार शाम तक अधिकतर घायलों की अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है।
कोई महाकुंभ तो कोई परीक्षा देने जा रहा था
प्रेमचंद ने बताया कि बस में इंदौर और भोपाल से सवारियां बैठी थीं। कई लोग बनारस से होते हुए महाकुंभ जाने की तैयारी में भी थे। इसके अलावा हादसे में घायल हुई समीक्षा ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी परीक्षा है, इसके लिए वह पहले से जौनपुर जा रही थी। वहीं इंदौर की पिंकी तिवारी ने बताया कि वह बनारस में अपने भाई की सगाई में शामिल होने जा रही थी।
हादसा एक कार चालक की वजह से हुआ
बताया जा रहा है हादसा एक कार चालक की वजह से हुआ। वह बाईं ओर से बस को ओवरटेक करने के बाद बाद दाईं लेन में जा रहा था, अचानक कार सामने आने की वजह से बस चालक ने दाईं ओर बस को मोड़ दिया, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान बस की चपेट में आकर कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे के समय बस की रफ्तार भी काफी तेज थी, यात्रियों का कहना है कि बस देरी से चल रही थी, जिससे चालक तेज रफ्तार में चला रहा था। मिसरोद थाना पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
संजय अग्रवाल, डीसीपी जोन-2, भोपाल
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा। सभी खतरे से बाहर हैं। लापरवाही के लिए बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।