RGPV BHOPAL दो नए इंजीनियरिंग कोर्स को मान्यता, अगले शिक्षा सत्र से एडमिशन होंगे

Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(यूआईटी) के स्नातक स्तर के दो कोर्स को तीन साल के लिए NBA की मान्यता मिल गई है। B.Tech Computer Science & Engineering and B.Tech -Electronics & Communication Engineering Programmes को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एनबीए) द्वारा तीन शैक्षणिक सत्रों 2024-25 से 2026-27 तक एनबीए एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है। 

अगले शिक्षा सत्र से एडमिशन होंगे

UIT-RGPV को एनबीए से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त दो पाठ्यक्रमों का एक्रिडिटेशन 30 जून 2027 तक प्रभावी रहेगा। यूआईटी आरजीपीवी के निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दिसंबर में एनबीए की टीम ने UIT-RGPV द्वारा किए गए आवेदन के अनुसार इन दो विभागों का निरीक्षण किया था। विभागों की शैक्षणिक उपलब्धि, नवाचार और गतिविधियों के आधार पर एनबीए द्वारा यह प्रत्यायन NBA द्वारा तीन वर्ष के लिए प्रदान किया गया है।

डॉ. संजय शर्मा की टीम के परिश्रम का परिणाम

यूआईटी निदेशक प्रो. सुधीर सिंह भदौरिया के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन, कुलसचिव प्रो. मोहन सेन के सहयोग और यूआईटी के बी.टेक- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष, डॉ. मनीष अहिरवार, बी.टेक -इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष, डॉ. संजय शर्मा, दोनों विभागों के प्राध्यापक, विद्यार्थियों एवं सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम के बाद यह उपलब्धि मिल पाई है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });