STOCK MARKET - 1 साल में 25% रिटर्न के लिए टॉप 5 शेयर्स, मोतीलाल ओसवाल का पूर्वानुमान

Motilal Oswal - भारत की बड़ी और प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्म में से एक मोतीलाल ओसवाल ने साल 2025 के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मोतीलाल ओसवाल ने पब्लिक को पांच स्टॉक के नाम बताएं हैं। MOs का मानना है कि 1 साल के भीतर 25% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

SRF Ltd 29% रिटर्न मिलने की संभावना

केमिकल का कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर्स ने 27 जनवरी से मंकी जंप करना शुरू किया है। ऊपर नीचे होते हुए 14 फरवरी की स्थिति में 10% से ज्यादा रिटर्न दे रही है। जबकि पिछले 6 महीने से घड़ी के पेंडुलम की तरह शेयर प्राइस कभी इधर कभी उधर हो रहे थे। साल 2025 की बात करें तो 1 जनवरी से लेकर अब तक 24% से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। पिछले 365 दिनों में 17% और 5 साल में 228 प्रतिशत रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट प्राइस 3540 रुपए घोषित किया है। शुक्रवार को कंपनी 2750 रुपए पर क्लोज हुई थी। यह पूर्वानुमान यदि सही निकला तो लगभग 29% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

ICICI Bank 23% रिटर्न मिलने की संभावना

पिछले 1 महीने में डेढ़ प्रतिशत, 6 महीने में 6%, 1 साल में 24%, और 5 साल में 130% रिटर्न दिया है। यदि आप आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राफ को देखेंगे तो साफ समझ में आएगा कि, इसके शेयर्स खरीदने का मतलब है बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर देना। कम से कम 12% और ज्यादा से ज्यादा 25% तक रिटर्न मिल जाता है। मोतीलाल ओसवाल ने 2025 के लिए टारगेट प्राइस 1550 रुपए घोषित किया है। शुक्रवार को आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड का शेयर, बाजार में 1259 पर क्लोज हुआ है। यदि यह पूर्वानुमान सही निकला तो इस साल 23प्रतिशत रिटर्न मिलेगा जो बिल्कुल भी अप्रत्याशित नहीं है। 

Mahindra And Mahindra Ltd 25% रिटर्न मिलेगा

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का कारोबार बढ़िया चल रहा है लेकिन शेयर्स के प्राइस 3000 का आंकड़ा तो पार करते हैं परंतु 3200 00 टच करने से पहले ही वापस 2900 पर लौट जाते हैं। जून 2024 से यही चल रहा है, लेकिन महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का स्टॉक 2025 में, ₹3200 का नहीं बल्कि 3500 का नंबर क्रॉस करते हुए 3675 तक जाएगा। शुक्रवार को 2939 पर क्लोजिंग हुई है। यदि मोतीलाल ओसवाल का पूर्वानुमान सही निकला तो अगले 1 साल में 25% से ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा। हालांकि यदि पिछले 365 दिन की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 66% से ज्यादा रिटर्न दिया है। 

Mankind Pharma Ltd

फार्मा कंपनी है। काम धंधा ठीक-ठाक चल रहा है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक 17% से अधिक प्राइस डाउन हो चुका है। पिछले 365 दिन में 7.50% और पिछले 5 साल में 70% रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इस साल, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड कंपनी के शेयर्स का मूल्य 3050 तक जाएगा। शुक्रवार को 2736 पर क्लोजिंग हुई है। यदि मोतीलाल ओसवाल का पूर्वानुमान सही निकला तो इस साल 11% प्रॉफिट मिलने की संभावना है। 

Tata Consumer

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Consumer को लंबी अव​धि के नजरिए से खरीदारी के लिए चुना है। स्टॉक का टारगेट 1130 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते कारोबारी सेशन यह शेयर 1022 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से यह स्टॉक 10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

वैसे स्टॉक मार्केट का एक और फंडा होता है। यदि 1 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करना है तो ऐसी कंपनी का चुनाव करना चाहिए जिसके रिटर्न की संभावना कम से कम 20% तो हो। अर्थात यदि किसी का कैलकुलेशन गड़बड़ निकल जाए तो कम से कम 12% का रिटर्न तो मिले। 10 और 11% के लिए कौन रिस्क लेगा।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });