आज हम आपको 10 ऐसे बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिन्हें कोई भी दसवीं पास युवक-युवती भारत के किसी भी शहर या गांव में कर सकते हैं। इनके माध्यम से आप महीने का न्यूनतम ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं। इन सभी में इन्वेस्टमेंट भी काफी कम होगा, और कुछ बिजनेस आइडिया ऐसे हैं जिसमें सरकारी गारंटी पर लोन और ब्याज में सब्सिडी भी मिल जाएगी।
1. डेयरी बिजनेस - Dairy Business
डेयरी बिज़नेस बाद ही लाभदायक है। इसमें आपको गाय-भैंस पालने की जरूरत नहीं है बल्कि आसपास के गांव में रहने वाले गोपालकों के साथ एग्रीमेंट करने की जरूरत है। इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़ा कमर्शियल रेफ्रिजरेटर, LPG GAS चूल्हा इत्यादि की जरूरत होती है। डेयरी प्रोडक्ट में दूध के अलावा घी,मक्खन, दही और बटर मिल्क तक बाजार में अच्छी कीमत पर बिकते हैं। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपके प्रोडक्ट को किसी भी मल्टीनेशनल या बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट की तुलना में ज्यादा अच्छी कीमत मिलेगी, क्योंकि लोगों को शुद्धता चाहिए। डेयरी प्रोडक्ट के मामले में लोग लोकल पर भरोसा करते हैं।
2. कृषि उपकरण किराए पर देना, Agri Equipment Renting
यह बड़ा ही शानदार बिजनेस आइडिया है। गरीब किसानों की मदद भी हो जाती है और आपकी कमाई भी हो जाती है। इस बिजनेस में ना तो आपको कोई प्रोडक्ट बनाना है और ना ही उसे बेचने के लिए शहर जाने की जरूरत है। सिर्फ जरूरत के हिसाब से कृषि उपकरण खरीद कर लाने हैं। भारत की ज्यादातर क्षेत्रों में किसान, आपकी दुकान से उपकरण किराए पर ले जाता है और दुकान पर वापस लाकर दे देता है।
3. शहद उत्पादन, Honey Production
शहद उत्पादन के लिए किसी डिग्री डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। मधुमक्खी पालन वालों को बड़े जतन करने पड़ते हैं परंतु आपको मधुमक्खी पालने की जरूरत नहीं है। किसी भी छोटे शहर अथवा गांव के बाहर जंगल में बहुत सारे मधुमक्खी के छत्ते मिल जाएंगे। कांच की बोतल में भरकर शहर की उस कॉलोनी में चले जाइए जहां पर धनवान लोग, अथवा सरकारी अधिकारी लोग रहते हैं। शहद का महत्व आप सबको पता चल गया है और लोग मधुमक्खी के छत्ते से डायरेक्ट निकली हुई शहर को प्रीमियम पर खरीदने के लिए भी तैयार होते हैं।
4. फूड डिलीवरी सर्विस, Food Delivery Service
स्विग्गी-जोमैटो ने फूड डिलीवरी सर्विस के लिए पूरे भारत में मार्केट ओपन कर दिया है। पहले केवल इंदौर का डब्बावाला फेमस हुआ करता परंतु अब भारत के हर बड़े शहर में फूड डिलीवरी सर्विस चल रही है। शहर के रेस्टोरेंट वाले स्विग्गी-जोमैटो को 35% कमिश्नर और बहुत सारी शर्तों से परेशान हो गए हैं। बुकिंग तो व्हाट्सएप पर भी मिल जाती है। रेस्टोरेंट संचालक की सबसे बड़ी समस्या होती है डिलीवरी सर्विस। यदि आप शहर में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर देते हैं तो सबका काम बन जाएगा।
5. सब्जी और फल बेचने का बिजनेस, Vegetable & Fruit Shop
वेजिटेबल एंड फ्रूट शॉप एक शानदार आईडिया है। यदि आपके गांव या शहर में नहीं है तो आपको ओपन कर लेना चाहिए। इसकी सबसे खास बात यह होती है की क्वालिटी प्रोडक्ट मिलता है। सब्जी और फल एक स्थान पर मिल जाते हैं।
6. चश्मे और घड़ियों की दुकान, Optical & Watch Shop
चश्मा और घड़ियां हमेशा फैशन में होती है। आजकल तो स्मार्ट वॉच भी आ गई है। महंगे ब्रांड की तरफ जाने की जरूरत नहीं है। मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स की बिक्री कीजिए। इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा होता है और वॉल्यूम भी ज्यादा होता है।
7. कार वॉश बिजनेस, Car Wash Business
यह भी काफी अच्छा बिजनेस है। यदि आपके पास दुकान खोलकर कार धुलाई केंद्र खोलने हेतु पूंजी नहीं है तो आप लोगों को उनके घर पर कार वॉशिंग की सुविधा देकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
8. पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग, Paper Bag Manufacturing
सरकार ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पेपर बैग बनाने का काम हर शहर में शुरू हो गया है। यदि आपके गांव शहर में शुरू नहीं हुआ है तो, बाजार में दुकानदारों से बात करके।
9.नूडल्स और पास्ता मैन्युफैक्चरिंग, Noodles & Pasta Manufacturing
रिटेल मार्केट में नूडल्स और पास्ता सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारत के कई शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट फूड कॉर्नर पर नूडल्स और पास्ता बेचने वाले मिल जाएंगे। इन सबको सस्ती कीमत पर नूडल्स और पास्ता चाहिए होता है। यदि आपने मैन्युफैक्चरिंग शुरू की तो ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बच जाएगी और इसे आप चाइनीस एवं फास्ट फूड वाले दुकानदारों को डिस्काउंट के रूप में पास कर सकते हैं।
10. बच्चों के डे केयर सेंटर, Daycare for Kids
आपको केवल ऐसे क्षेत्र की तलाश करनी है जहां पर नौकरी पैसा लोगों की संख्या ज्यादा हो। वह अपने बच्चों को अपने साथ लेकर नहीं जा सकते। घर में मेड के सहारे छोड़ना भी खतरनाक हो गया है। इसलिए बच्चों के डे केयर सेंटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। बच्चों का टिफिन उनके घर से उनके साथ आता है। आपको केवल उनके पैरेंट्स के लौट आने तक देखभाल करना है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।