LONG TERM INVESTMENT के लिए यदि आप कोई नई और शानदार कंपनी का इंतजार कर रहे हैं तो पैसों की पेटी का ताला खोल लीजिए। टाटा कैपिटल के 15000 करोड़ से अधिक के मेगा आईपीओ पर काम शुरू हो गया है। इस समाचार में हम आपको वह जानकारी देंगे जिसका आपको इंतजार था। हम आपको यह भी बताएंगे कि आईपीओ ओपन होने से पहले भी आप टाटा कैपिटल के शेयर्स खरीद सकते हैं।
TATA Capital IPO Fresh और Offer for Sale होगा
TATA Capital की ओर से अधिकृत जानकारी दी गई है कि, बोर्ड मीटिंग में टाटा कैपिटल के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 23 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के साथ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री की पेशकश शामिल होगी। बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स के आधार पर 15,004 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है। मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी ने सलाहकारों के रूप में सिरिल अमरचंद मंगलदास और कोटक महिंद्रा कैपिटल को शामिल किया है।
TATA Capital IPO Date
टाटा ग्रुप का यह कदम आरबीआई की अनिवार्य आवश्यकता के अनुरूप है, जिसमें ‘अपर लेयर’ एनबीएफसी को अधिसूचित होने के तीन साल के भीतर यानी सितंबर 2025 तक सूचीबद्ध होना है। टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, जो जनवरी 2024 में टाटा कैपिटल के साथ विलय हो गई थी, नियामक की सूची में शामिल है। जाहिर है कि इसे सितंबर तक आईपीओ लाना ही पड़ेगा।
TATA Capital का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट
क्रिसिल रेटिंग्स की सितंबर रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक कंपनी का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 1,58,479 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2024 तक टाटा संस के पास टाटा कैपिटल लिमिटेड के 92.83 प्रतिशत इक्विटी शेयर थे, जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य टाटा समूह की कंपनियों और ट्रस्टों के पास थी। टाटा कैपिटल एक गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा (NBFC) कंपनी है और यह टाटा संस की प्रमुख निवेश होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी है।
TATA Capital 16 वर्ष में 4500% रिटर्न दिया है
टाटा संस ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में टाटा कैपिटल लिमिटेड में 6,097 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2019 में 2,500 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2020 में 1,000 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2023 में 594 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 में 2,003 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। टाटा कैपिटल मैनेजमेंट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टाटा कैपिटल की स्थापना सन 2007 में हुई थी। मैनेजमेंट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 18 जून 2023 तक कंपनी के ₹10 के शेयर्स का मूल्य बढ़कर 460 रुपए हो चुका था। इस प्रकार कंपनी ने 16 वर्ष में 4500% रिटर्न दिया है।
TATA Capital Share Price
टाटा कैपिटल के आईपीओ का पहला समाचार मार्केट में आते ही अनलिस्टेड शेयर मार्केट में टाटा कैपिटल के शेयर्स की डिमांड बढ़ गई। नतीजा ₹460 वाला शेयर 1050 रुपए तक आ गया है। 15 अगस्त 2021 से 18 जून 2023 तक टाटा कैपिटल के शेयर्स के प्राइस में ₹1 का परिवर्तन नहीं हुआ था। 19 जून 2023 से 23 फरवरी 2025 तक टाटा कैपिटल के शेयर्स का प्राइस 460 से बढ़कर 150 हो गया है। पिछले 52 हफ्तों का को 850 और हाई 1150 है। उम्मीद है कि इस नई खबर के बाद एक और हाई बनाएगा।
How to Buy TATA Capital Share
यदि आप अभी टाटा कैपिटल के शेयर्स खरीदना चाहते हैं तो अनलिस्टेड मार्केट में खरीद सकते हैं। यहां पर आपकी डिमांड के अनुसार शेयर्स मिलने की संभावना कम होती है और इंतजार करना पड़ता है परंतु कई बार पहली कोशिश में भी शेयर्स मिल जाते हैं। अनलिस्टेड मार्केट में आपको कम से कम 50 शेयर्स खरीदने पड़ेंगे। फिलहाल रुपए पर ट्रेडिंग हो रही है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।