मध्य प्रदेश के इंदौर से संचालित 29 साल पुरानी फर्टिलाइजर कंपनी ने स्टॉक मार्केट में अपना सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है। कंपनी मैनेजमेंट को अपने ऊपर इतना अधिक भरोसा है कि उन्होंने 71.58 लाख शेयर्स Book Built Issue कर दिए हैं। यह देखना बेहद रोचक होगा कि, इन्वेस्टर्स इस कंपनी का और इस कंपनी का मैनेजमेंट का क्या वैल्यूएशन करते हैं। यदि आप नहीं जानते कि, Book Built Issue क्या होता है तो इसके बारे में अपन अगले पैराग्राफ में डिस्कस करेंगे।
About Balaji Phosphates Limited in Hindi
बालाजी फास्फेट लिमिटेड की स्थापना सन 1996 में हुई थी। Mr. Alok Gupta और Mr. Mohit Airen इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस 305, Utsav Avenue, 12/ Usha Ganj Jaora Compound,Indore में है और प्रोडक्शन यूनिट देवास में है। ह कंपनी Single Super Phosphate (SSP), NPK Granulated और Mixed Fertilizers, तथा Zinc Sulphate का प्रोडक्शन और सप्लाई करती है। Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Maharashtra, Andhra Pradesh, और Telangana में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। BRAND NAME ‘RATNAM’ और ‘BPPL’ से कंपनी के प्रोडक्ट मार्केट में सप्लाई किए जाते हैं। थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के अलावा सहकारी समितियां के माध्यम से भी कंपनी के प्रोडक्ट सप्लाई होते हैं।
Balaji Phosphates Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 4.87% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में −0.82% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 16.53% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 90.91% वृद्धि हुई थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 30% की वृद्धि संभावित है।
Balaji Phosphates IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date
- IPO Open Date - Fri, Feb 28, 2025
- IPO Close Date - Tue, Mar 4, 2025
- Tentative Allotment - Wed, Mar 5, 2025
- Initiation of Refunds - Thu, Mar 6, 2025
- Credit of Shares to Demat - Thu, Mar 6, 2025
- Tentative Listing Date - Fri, Mar 7, 2025
Balaji Phosphates IPO - Investment, GMP
इस मामले में यह आईपीओ बाजार का सबसे बड़ा आकर्षण हो सकता है। कंपनी ने अपने 71.58 लाख शेयर्स Book Built Issue कर दिए हैं। इसका मतलब होता है कि कंपनी ने अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर का विक्रय मूल्य निर्धारण नहीं किया है बल्कि इन्वेस्टर्स के ऊपर छोड़ दिया है कि वह कंपनी के शेयर्स को कितनी कीमत पर खरीदना पसंद करेंगे। बुक बेल्ट इशू एक Price Discovery Method है। इसमें कंपनी के शेयर्स की कीमत तय करने के लिए Bidding Process का उपयोग किया जाता है। एक प्रकार से यह IPO PRICE निर्धारित करने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। यही कारण है कि ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर सौदेबाजी नहीं हो रही है।
Balaji Phosphates IPO Apply or Not
कंपनी के खाते बताते हैं कि कंपनी की कुल संपत्ति 95 करोड़ है और बैंक लोन एवं बाजार की उधारी 35 करोड़ से अधिक हो गई है। शायद यही कारण है कि कंपनी Initial public offering लेकर आई है। कंपनी टोटल 71.58 शेयर्स इन्वेस्टर्स में बांटना चाहती है। इसमें से 59.40 शेयर्स के बदले जो भी पैसा मिलेगा वह कंपनी कारोबार बढ़ाने के लिए लगा दिया जाएगा। शेष बचे 12.18 lakh शेयर्स का पैसा Mr. Alok Gupta and Mr. Mohit Airen अपने पास रख लेंगे और अपने हिस्से के शेयर्स पब्लिक में बांट देंगे। जहां तक Balaji Phosphates IPO Review की बात है तो अब तक बाजार की किसी भी विशेषज्ञ, एनालिस्ट और ब्रोकरेज फर्म ने इस बारे में कोई ओपिनियन नहीं दिया है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।