Upcoming IPO - सिर्फ डेढ़ लाख में डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर को Explosives देने वाली कंपनी में साझेदारी का मौका

भारत में कुछ लोग ऐसी कंपनियों की तलाश करते हैं जो डिफेंस में या इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती हो। स्टॉक मार्केट में एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ है, जो डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को Explosives देने का काम करती है। निर्माण भी करतीहै और डायरेक्ट सप्लाय भी करती है। कंपनी अभी छोटी है लेकिन बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।

About Beezaasan Explotech Limited

बीज़ासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड कंपनी की स्थापना अगस्त 2013 में हुई थी। यह कंपनी विस्फोटक पदार्थ और उसके सहायक उपकरण बनाने का काम करती है। Cartridge Explosives का उत्पादन एवं सप्लाई इस कंपनी का सबसे मुख्य व्यापार है। इसके अंतर्गत Slurry Explosives, Emulsion Explosives, और Detonating Explosives आते हैं। सीमेंट, माइनिंग और डिफेंस में काम करने वाली कंपनियां एवं संस्थान, प्रमुख ग्राहक है। बीज़ासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड कंपनी का नेटवर्क भारत के 11 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों तक मौजूद है। 

Beezaasan Explotech Limited Financial 

पिछले साल 31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी के रेवेन्यू 18.01% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 65.65% की वृद्धि हुई थी। इसके 1 साल पहले 31 मार्च 2023 की स्थिति में रेवेन्यू में 61.49% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 7.30% वृद्धि हुई थी। कंपनी की कुल संपत्ति वैसी करोड़ रुपए है और 30 सितंबर 2024 की स्थिति में कंपनी के ऊपर बैंक लोन एवं बाजार की उधारी लगभग 40 करोड़ हो गई है। यानी कंपनी को बाजार में उधार देने वाला अब कोई नहीं बचा इसलिए शेयर बाजार में सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। 

Beezaasan Explotech IPO - Opening, Closing, Allotment,Listing, Date

  1. IPO Open Date - Fri, Feb 21, 2025
  2. IPO Close Date - Tue, Feb 25, 2025
  3. Tentative Allotment - Thu, Feb 27, 2025
  4. Initiation of Refunds - Fri, Feb 28, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Fri, Feb 28, 2025
  6. Tentative Listing Date - Mon, Mar 3, 2025 

Beezaasan Explotech IPO Investment and GMP

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Issue Price Band - ₹165 to ₹175 per share
  3. Lot Size - 800 Shares 
  4. Investment - ₹1,40,000 
  5. GMP - 0% 

Beezaasan Explotech IPO Apply or Not

Mr Navneetkumar Radheshyam Somani, Mr Sunilkumar Radheshyam Somani, and Mr Rajan Sunilkumar Somani, M/s. Navneet R Somani HUF and M/s. Sunil R Somani HUF. इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यदि आप इनको जानते हैं या उनके बारे में पता कर सकते हैं तो आपको अपना डिसीजन बनाने में आसानी हो जाएगी। इन सब के पास फिलहाल कंपनी के 96.02% शेयर्स हैं। 

कंपनी ने 59.93 करोड़ की Initial public offering कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए की है। पूरा पैसा कंपनी की तरक्की में लगा दिया जाएगा। आईपीओ डॉक्यूमेंट में उन्होंने विस्तार से बताया है कि वह पब्लिक से मिलने वाले लगभग 60 करोड रुपए का क्या करेंगे। अर्थात कोई भी प्रमोटर या फिर पुराना इन्वेस्टर अपना प्रॉफिट बुक करके कंपनी से EXIT नहीं ले रहा है। 

जहां तक विशेषज्ञों की बात है तो केवल Dilip Davda ने May Apply दिया है। इसके अलावा किसी भी financial institutes/analysts ने अब तक कोई भी नेगेटिव या पॉजिटिव रेटिंग नहीं दी है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });