---------

Upcoming IPO GMP - सिर्फ ₹15000 में, 1000 करोड़ प्रॉफिट कमाने वाली AI कंपनी में साझेदारी का मौका

AI - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और किसी नई कंपनी पर भरोसा नहीं है तो लीजिए 32 साल पुरानी कंपनी अपना सार्वजनिक प्रस्ताव लेकर शेयर बाजार में आ गई है। कंपनी का कारोबार अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में फैला हुआ है। इस साल 1000 करोड़ का प्रॉफिट बनने की उम्मीद है। LONG TERM INVESTMENT करने वालों को इस कंपनी का नाम अपनी डायरी में नोट कर लेना चाहिए। IPO LISTING GAIN वालों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। आज पहले दिन और पहले घंटे में IPO GMP 4.24% हो गया है। अभी तो आईपीओ के क्लोज होने में काफी समय है। 

About Hexaware Technologies Limited 

कंपनी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित Digital and Technology Services प्रदान करती है। कंपनी के Major Offshore Delivery Centers चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और नोएडा आदि में स्थित है। भारत के बाहर में भी सेंटर है। कंपनी ऑफ गुजरात के अहमदाबाद में नया सेंटर खोलना चाहती है और इसी के साथ Tier 2 cities शहरों में अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहती है। भारत के बाहर अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में 16 ऑफिसर 39 सेंटर्स के माध्यम से Global Delivery Presenc है। 

Hexaware Technologies - Business Segments

  1. Financial Services
  2. Healthcare & Insurance
  3. Manufacturing & Consumer 
  4. Hi-Tech & Professional Services 
  5. Banking
  6. Travel & Transportation

Hexaware Technologies - Services

  • Design & Build: The company helps customers drive digital transformation by integrating technologies across products and services, focusing on new product launches, software development, and enhancing ERP systems to improve time to market and productivity.
  • Secure & Run: The company secures, manages, and optimizes IT operations across applications, middleware, data, devices, and hybrid infrastructure for customers.
  • Data & AI: The company creates robust data foundations for customers, enabling sustainable data value creation. Using AI and ML technologies, it transforms data into actionable insights, enhancing agility and trust in business decisions.
  • Optimize: The company’s Gen AI-powered business process services enable personalized interactions, automation, analytics, and talent management across various industries.
  • Cloud Services: The company’s Cloud Services serve as the foundation, leveraging cloud capabilities across all service lines for enhanced offerings. 

कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार दिनांक 30 सितंबर 2024 तक कंपनी में 30171 फुल टाइम एम्पलाइज कम कर रही थी। 

Hexaware Technologies Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 10.77% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 12.83% वृद्धि हुई है, जबकि इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 29.46% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 12.83% वृद्धि हुई थी। 31 दिसंबर 2024 की स्थिति कंपनी की ओर से घोषित नहीं की गई है परंतु 30 सितंबर 2024 की स्थिति में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स देखकर कहा जा सकता है कि इस साल भी रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 10 से 15% की ग्रोथ देखने को मिलेगी। बड़ी बात यह है कि इतना टर्नओवर होने के बावजूद कंपनी के ऊपर कोई बैंक लोन और बाजार की उधारी नहीं है। 

Hexaware Technologies IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing,  Date

  1. IPO Open Date - Wednesday, February 12, 2025
  2. IPO Close Date - Friday, February 14, 2025
  3. Basis of Allotment - Monday, February 17, 2025
  4. Initiation of Refunds - Tuesday, February 18, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Tuesday, February 18, 2025
  6. Listing Date - Wednesday, February 19, 2025 

Hexaware Technologies IPO Investment 

  1. Face Value - ₹1 per share
  2. Price Band - ₹674 to ₹708 per share
  3. Lot Size - 21 Shares 
  4. Minimum investment - ₹14,868
  5. Maximum investment - ₹1,93,284

Hexaware Technologies IPO GMP

कंपनी में 6 फरवरी 2025 को अपना आईपीओ प्राइस ₹708 घोषित किया है। अभी सिर्फ एक घंटा बीता है। शेयर बाजार के ग्रे मार्केट में ₹32 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है। आईपीओ की क्लोजिंग में अभी बहुत दिन बाकी है। तब तक Hexaware Technologies Limited के ग्रे मार्केट प्रीमियम में काफी बदलाव होने की संभावना है। आईपीओ लिस्टिंग इन की उम्मीद रखने वालों को लास्ट तक नजर बनाकर रखनी चाहिए। 

Hexaware Technologies IPO Apply or Not

SEBI रजिस्टर्ड विशेषज्ञों की ओर से अब तक कोई रिव्यू रिकमेंडेशन नहीं आया है लेकिन अपने स्तर पर कैलकुलेशन करें तो कुछ बातें ध्यान में आती हैं। एक तरफ कंपनी ने अपनी प्रस्तावना में कारोबार को बढ़ाने की इच्छा जताई है और दूसरी तरफ यह पूरे का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है। अर्थात कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में एक पैसा खर्च नहीं किया जाएगा। पब्लिक से 8750 करोड़ रुपए लेकर कंपनी के पुराने इन्वेस्टर अपने पास रख लेंगे, और अपने 12.36 करोड़ शेयर्स पब्लिक में बांट देंगे। 

दूसरी खास बात यह है कि, जिस प्रकार वर्ल्ड लेवल का ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद मॉडल अपनी फीस बढ़ा लेती है, इस कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही किया है। सालाना वृद्धि 12% के आसपास है फिर भी कंपनी ने अपने ₹10 बेसिक प्राइस के शेयर को 10 हिस्सों में डिवाइड किया और ₹1 मूल्य के शेयर के लिए 708 रुपए की डिमांड की है। शेयर मार्केट में ज्यादातर लोग एक शेर की बेसिक प्राइस ₹10 मानकर चलते हैं। इस हिसाब से कंपनी ने ₹10 वाले एक शेयर के लिए 7080 रुपए मांग लिए हैं। अर्थात जिस व्यक्ति ने इस कंपनी में ₹10 प्रति शेयर की दर से इन्वेस्टमेंट किया है उसे 32 साल में 70700% प्रॉफिट होने वाला है। 

कंपनी की वार्षिक वृद्धि दर 12% के आसपास है। अब आप खुद कैलकुलेट कर लीजिए की 32 साल बाद आपको कितना रिटर्न मिलेगा। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });