Upcoming IPO GMP - सिर्फ ₹15000 में 1700 करोड़ रेवेन्यू वाली कंपनी में साझेदारी का मौका

LONG TERM INVESTMENT के लिए कोई अच्छी कंपनी की तलाश कर रहे इन्वेस्टर्स के लिए यह गुड न्यूज़ है। 32 साल पुरानी कंपनी। भारत के अलावा दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में भी कारोबार। पिछले साल 1700 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू और 225 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट। बैंक लोन और बाजार की उधारी सिर्फ 6 करोड़। ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। GMP 11.13%, और सिर्फ ₹15000 में आप इस कंपनी की कारोबार में साझेदार बन सकते हैं। अर्थात IPO LISTING GAIN वालों की बल्ले बल्ले हो सकती है। 

About Ajax Engineering Limited 

कंपनी की स्थापना सन 1992 में हुई थी। Krishnaswamy Vijay, Jacob Jiten John, Kalyani Vijay, Madhuri Vijay, Prashanth Vijay, Rachel Rekha Hansen, Savitha Christeena Alexander, Sean Alexander, Green Haven Trust, Ohana Trust, Jacob Hansen Family Trust and The Johns Loaves Trust इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का ऑफिस बेंगलुरु में है। एजेक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी कंक्रीट इक्विपमेंट और सर्विसेज प्रदान करती है। 30 सितंबर 2024 तक कंपनी ने 141 कंक्रीट इक्विपमेंट्स वेरिएंट विकसित किए हैं और पिछले 10 सालों में भारत में 29800 यूनिट का विक्रय किया है। कर्नाटक राज्य में कंपनी के चार संस्थान है। प्रत्येक संस्थान अपने प्रोडक्ट में स्पेशलिस्ट है। भारत के 23 राज्यों में 51 डीलर्स का नेटवर्क है जो 114 टच पॉइंट्स को कवर करते हैं। भारत के बाहर दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कंपनी के 25 डीलर हैं। 

Product Portfolio:

  1. Self-loading concrete mixers
  2. Batching plants
  3. Transit mixers
  4. Boom pumps
  5. Concrete pumps
  6. Self-propelled boom pumps
  7. Slipform pavers
  8. 3D concrete printers 

Ajax Engineering Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 51.81% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 65.67% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 51.92% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 105.26% वृद्धि हुई थी। 

Ajax Engineering IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Monday, February 10, 2025
  2. IPO Close Date - Wednesday, February 12, 2025
  3. Basis of Allotment - Thursday, February 13, 2025
  4. Initiation of Refunds - Friday, February 14, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Friday, February 14, 2025
  6. Listing Date - Monday, February 17, 2025 

Ajax Engineering IPO - Investment

  1. Face Value - ₹1 per share
  2. Price Band - ₹599 to ₹629 per share
  3. Lot Size - 23 Shares 
  4. Minimum investment - ₹14,467
  5. Maximum investment - ₹1,88,071

Ajax Engineering IPO GMP

कंपनी ने आज ही अपना आईपीओ प्राइस 629 घोषित किया है। इसके साथ ही स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में ₹70 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई है। सिर्फ 1 घंटे में एजेक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 11.13% हो गया है। आईपीओ दिनांक 12 फरवरी को क्लोज होगा। तब तक GMP में कई परिवर्तन दिखाई देंगे। इसलिए अंत तक नजर बनाए रखना जरूरी है। 

Ajax Engineering IPO Apply or Not

सबसे अच्छा न्यूज़ तो यह है कि आईपीओ साइज 1,269.35 करोड़ है। इसमें से रिटेल के लिए 35% से अधिक आरक्षित किया गया है। या नहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर्स अलॉट होने की संभावना है, लेकिन दूसरी खबर ध्यान खींचने वाली है। यह पूरा का पूरा आईपीओ offer for sale है। अर्थात पब्लिक से 1,269.35 करोड़ लेकर पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे और पुराने इन्वेस्टर के 2.02 करोड़ शेयर्स पब्लिक में बांट दिए जाएंगे। कंपनी के कारोबार में ₹1 नहीं लगाया जाएगा। यानी कंपनी का धंधा जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा या फिर यह भी हो सकता है कि पुराने इन्वेस्टर के चले जाने से इसमें कुछ अंतर भी आएगा, लेकिन यह बात पक्की है कि इस आईपीओ के कारण कंपनी के कारोबार में वृद्धि नहीं होगी। इस समाचार के लिखे जाने तक हमारे संपर्क में किसी भी सेबी रजिस्टर्ड एनालिस्ट द्वारा इस कंपनी के कारोबार की समीक्षा नहीं की गई थी। अभी तक उनकी तरफ से कोई परामर्श नहीं दिया गया है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });