पिछले 24 साल से कम कर रही है एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है, जो सालाना 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रही है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए संतोषजनक बात यह है कि पहले ही दिन ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर कारोबार शुरू हो गया है। LONG TIME INVESTMENT वालों को भी इस कंपनी के डॉक्यूमेंट चेक करना चाहिए। पोटेंशियल तो लगता है।
About Quality Power Electrical Equipments Limited in Hindi
इस कंपनी की स्थापना सन 2001 में हुई थी। Thalavaidurai Pandyan, Chitra Pandyan, Bharanidharan Pandyan and Pandyan Family Trust इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस "Plot No. L-61, M.I.D.C, Kupwad Block, Sangli – 416 436 Phone: + 91 233 264 543 है। यह कंपनी Energy Transition Equipment और Power Technologies का काम करती है।
Product Portfolio:
Power Product: Reactors, Line Traps, Transformers, Instrument Transformers, Line Tuners ,Metal Enclosed Capacitor Bank, Composites.
Power Quality Systems: Static VAR compensators, STATCOM's, Harmonic Filters, Capacitor Banks, Shunt Reactors.
Quality Power Electrical Equipments Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 20.94% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 39.06% वृद्धि हुई है जबकि इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 29.18% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 5.54% वृद्धि हुई थी।
Quality Power IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date,
- IPO Open Date - Friday, February 14, 2025
- IPO Close Date - Tuesday, February 18, 2025
- Basis of Allotment - Wednesday, February 19, 2025
- Initiation of Refunds - Thursday, February 20, 2025
- Credit of Shares to Demat - Thursday, February 20, 2025
- Listing Date - Friday, February 21, 2025
Quality Power IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹401 to ₹425 per share
- Lot Size - 26 Shares
- Minimum investment - ₹11,050
- Maximum investment - ₹1,98,900
- GMP - 6.35%
Quality Power IPO Apply or Not
कंपनी जी सेक्टर में काम कर रही है वह सेक्टर दमदार है। ट्रैक रिकार्ड भी ठीक-ठाक है। बैंगलोर और बाजार की उधारी भी ज्यादा नहीं है। फिलहाल तो सिर्फ एक बार दिखाई देती है कि, कंपनी ने शेयर बाजार में 858.70 करोड़ का सार्वजनिक प्रस्ताव (Initial public offering) दिया है, लेकिन कंपनी के कारोबार में इसमें से सिर्फ 225 करोड रुपए लगाया जाएगा। 633.70 करोड़ रुपए पब्लिक से लेकर प्रमोटर्स अपने पास रख लेंगे।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।