---------

Upcoming IPO GMP 22% - 1 साल में 300% प्रॉफिट ग्रोथ वाली बेंगलुरु की हेल्थ केयर कंपनी

बेंगलुरु की एक हेल्थ केयर कंपनी का आईपीओ (Initial public offering, सार्वजनिक प्रस्ताव) ओपन होने वाला है। कंपनी पिछले 3 साल से ग्रोथ कर रही है परंतु पिछले साल प्रॉफिट में 300% ग्रोथ दर्ज करवाकर कंपनी ने एक रिकॉर्ड बना दिया। उम्मीद है कि आईपीओ ओपन होने के पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम में कोई चेंज आएंगे। 

About Amwill Healthcare Limited in Hindi

कंपनी की स्थापना सन 2017 में हुई थी। Anand Gandhi and Tarun Gandhi इसके प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस बेंगलुरु में है। यह एक Derma-Cosmetic Development Firm है। मुहासे, फंगल, एलर्जी, एंटी एजिंग, आंखों के काले घेरे, स्केबीज, पसीने की समस्या, बालों से संबंधित बीमारियां और सफेद दाग इत्यादि बीमारियों के लिए दवाई बनती है। यह कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और थर्ड पार्टी प्रोडक्ट डेवलपमेंट एजेंसी के साथ कोलैबोरेशन करती है। कंपनी का दावा है कि इसके कारण कंपनी की Manufacturing, Packaging और Distribution क्षमताओं में वृद्धि हुई है। 

कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को दो कैटेगरी में डिवाइड करती है। 1. Generic Dermatological Solutions (त्वचा के रोगों का सामान्य समाधान), 2. Targeted Dermatological Solutions (त्वचा के रोगों का विशिष्ट समाधान)। कंपनी का कारोबार कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में होता है। मैनेजमेंट का कहना है कि तीन राज्यों को पूरी तरह से जीत लेने के बाद वह आगे बढ़ेंगे। 

कंपनी के प्रोडक्ट्स किन बीमारियों में काम आते हैं 

  1. Acne (मुँहासे)
  2. Fungal Infections (फंगल संक्रमण)
  3. Anti-Aging (एंटी-एजिंग/बुढ़ापे को रोकने वाले उत्पाद)
  4. Histaminic (एलर्जी से संबंधित समस्याएं)
  5. Periorbital Hyperpigmentation (आंखों के आसपास काले घेरे)
  6. Scabies (खुजली/स्केबीज)
  7. Perspiration (अत्यधिक पसीना आना)
  8. Trichology (बालों से संबंधित समस्याएं)
  9. Vitiligo (सफेद दाग/विटिलिगो) 

Amwill Healthcare Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 46.24% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 303.22% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 9.63% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 21.01% वृद्धि हुई थी। कंपनी के ऊपर कोई बैंक लोन और बाजार की उधारी नहीं है, उल्टा कंपनी के Reserves and Surplus लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

Amwill Healthcare IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Wednesday, February 5, 2025
  2. IPO Close Date - Friday, February 7, 2025
  3. Basis of Allotment - Monday, February 10, 2025
  4. Initiation of Refunds - Tuesday, February 11, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Tuesday, February 11, 2025
  6. Listing Date - Wednesday, February 12, 2025

Amwill Healthcare IPO Investment

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹105 to ₹111 per share
  3. Lot Size - 1,200 Shares 
  4. Investment - ₹1,33,200 

Amwill Healthcare IPO GMP

फाइनेंशियल पिच पर कंपनी ने एकदम धांसू परफॉर्मेंस दिया है परंतु ग्रे मार्केट में इसको लेकर कोई हलचल नहीं है। कंपनी ने 31 जनवरी को अपना आईपीओ प्राइस 111 रुपए घोषित कर दिया था। ग्रे मार्केट के धुरंधर खिलाड़ियों का मानना है कि, इस कंपनी के शेयर्स की अधिकतम कीमत 111 रुपए पर्याप्त है। कंपनी की वैल्यू इससे ज्यादा नहीं है। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि बजट के कारण सबका ध्यान निर्मला ताई की तरफ था। अब जबकि वहां से फ्री हो गए हैं तो, यहां देखेंगे। आईपीओ की ओपनिंग 5 फरवरी को है। IPO LISTING GAIN वाले गुड न्यूज़ की उम्मीद कर सकते हैं। 

Amwill Healthcare IPO Apply or Not

कंपनी ने 31 जनवरी को प्राइस डिक्लेयर कर दिया था। तब से लेकर अब तक सिर्फ एक सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार Dilip Davda ने May Apply (50-50) रेटिंग दी है। किसी भी फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट अथवा एनालिस्ट ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए नहीं कहा है। कितनी अजीब बात है, फाइनेंशियल पर कंपनी ने पिछले साल छक्का लगाया है, बॉलको स्टेडियम के बाहर कर दिया है। कंपनी पिछले 3 साल से लगातार प्रॉफिट में चल रही है। दक्षिण के तीन राज्यों में उसका कारोबार लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद अभी तक शेयर बाजार के किसी पंडित ने LONG TERM INVESTMENT के लिए पॉजिटिव रिव्यू नहीं दिया है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });