---------

Upcoming IPO - सिर्फ सवा लाख में हाई स्पीड में बढ़ रही गुजरात की सोलर कंपनी में साझेदारी

सरकारी और प्राइवेट सभी प्रकार के सोलर प्रोजेक्ट में काम कर रही गुजरात की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जिसने पिछले 1 साल में 795% प्रॉफिट ग्रंथ की है। कंपनी ने पिछले साल अपना ट्रैक चेंज किया है। अब कंपनी की लागत कम और प्रॉफिट ज्यादा दिखाई देने लगा है। सिर्फ सवा लाख रुपए में आप भी इस कंपनी के कारोबार के साझेदार बन सकते हैं। 

About Solarium Green Energy Limited 

कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई थी। Ankit Garg, and Pankaj Vallabhbhai Gothi इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह कंपनी ग्रीन एनर्जी यानी सोलर सॉल्यूशन का बिजनेस करती है। सरकारी, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स को Turnkey Solar Solutions प्रदान करती है। इसके अंतर्गत डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग, कमिश्निंग, ट्रांसमिशन सिस्टम, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस शामिल है। इसके अलावा सोलर प्रोडक्ट्स की बिक्री भी की जाती है। पिछले तीन साल में कंपनी ने 17 सरकारी, 172 इंडस्ट्रियल और कमर्शियल एवं 11195 रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। 30 सितंबर 2024 की स्थिति में कंपनी में 253 कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Solarium Green Energy Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 79.73% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 795.98% वृद्धि हुई है जबकि इसके 1 साल पहले 22-23 में कंपनी के रेवेन्यू में 41.07% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 15.12% गिरावट दर्ज की गई थी। 18 2022 की क्लोजिंग के सामने 2023 की क्लोजिंग कम थी। हालांकि कंपनी प्रॉफिट में थी। लेकिन प्रॉफिट डबल होने के बजाय आधा रह गया था। 

Solarium Green IPO - Opening, Closing, Allotment, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Thursday, February 6, 2025
  2. IPO Close Date - Monday, February 10, 2025
  3. Basis of Allotment - Tuesday, February 11, 2025
  4. Initiation of Refunds - Wednesday, February 12, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Wednesday, February 12, 2025
  6. Listing Date - Thursday, February 13, 2025 

Solarium Green IPO Investment, GMP

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹181 to ₹191 per share
  3. Lot Size - 600 Shares 
  4. Investment - ₹1,14,600 
  5. GMP - 0%

Solarium Green IPO Apply or Not

कंपनी की टोटल 95 करोड़ संपत्ति के विरुद्ध 33 करोड़ कर्ज (बैंक लोन और बाजार की उधारी) हो गया है। अब बैंक और बाजार से कुछ नहीं मिलने वाला है जबकि कंपनी की स्पीड बढ़ गई है। कंपनी को ज्यादा पैसों की जरूरत है। इसलिए कंपनी शेयर बाजार में आम निवेशकों के लिए सार्वजनिक प्रस्ताव (Initial public offering) लेकर आई है। 105.04 करोड़ रुपए के बदले में कंपनी 55 लाख शेयर्स आवंटित कर रही है। प्रमोटर्स को अपने ऊपर कॉन्फिडेंस है इसलिए ₹10 का शेयर, 191 में बेचकर भी पूरा पैसा कंपनी के कारोबार में लगा रहे हैं। प्रॉफिट बुकिंग नहीं कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });