मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की कंपनियों में होड़ शुरू हो गई है। हर कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है। फिर चाहे किसी कंपनी का PAT, किसी बड़ी कंपनी के सीईओ की सैलरी से भी कम क्यों ना हो। फिलहाल जिस कंपनी ने सार्वजनिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है उसकी टोटल संपत्ति 10.49 करोड़ है, बैंक लोन और बाजार की उधारी 6.48 करोड़ है और उसे 7.38 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट चाहिए।
L.K. Mehta Polymers Limited IPO
एल-के मेहता पॉलिमर्स लिमिटेड कंपनी, मेहता जी की कंपनी है। Mr. Kamlesh Mehta and Rina Mehta इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी को आज तक कोई फंडिंग नहीं मिली है। यहां तक की मेहता परिवार के रिश्तेदार और दोस्तों ने भी इस कंपनी में इससे पहले कोई इंवेस्टमेंट नहीं किया है। यह कंपनी प्लास्टिक प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है। ब्रांड नाम "Super Pack" है। अर्थात बाजार में इसके प्रोडक्ट Super Pack के नाम से बिकते हैं।
30 साल में रतलाम से बाहर निकले या नहीं?
कंपनी की स्थापना सन 1995 में हुई थी। अर्थात कंपनी 30 साल पुरानी है, और बाजार में कितनी मजबूत है, इसका अनुमान केवल इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए Initial public offering के साथ जो जानकारी दी है उसमें यह तक नहीं बताया है कि 30 साल में उसके प्रोडक्ट भारत के कितने राज्यों में, कितने शहरों में, विक्रय के लिए उपलब्ध है। कंपनी का सेल्स नेटवर्क क्या है। जबकि Competitive Strength में कंपनी Existing Client Relationship और High Level of Customer Satisfaction का दावा करती है।
Super Pack को Google करके देखिए
बाजार में जब हम किसी ब्रांड की बात करते हैं तो इसका मतलब होता है एक ऐसा नाम जिसे दुनिया जानती है। जो ग्राहकों के बीच में लोकप्रिय है। प्रोडक्ट पर लगा हुआ कोई स्टिकर नहीं है बल्कि इस नाम का अपना एक इकोसिस्टम है। अब जरा Google Search पर जाकर Super Pack सर्च कीजिए। कंपनी के प्रोडक्ट दिखाई देने चाहिए, लेकिन एक भी प्रोडक्ट दिखाई नहीं दे रहा है। कंपनी का कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है। कंपनी खुद भी ऑनलाइन डायरेक्ट सेलिंग नहीं कर रही है। यहां तक कि, इंडियामार्ट पर भी Super Pack के प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है। अलबत्ता Super Pack नाम से एक बेंगलुरु की कंपनी, एक मुंबई की कंपनी और एक दिल्ली की कंपनी दिखाई देती है। Google Image पर जाकर Super Pack सर्च करें तो मेहता जी के प्लास्टिक प्रोडक्ट दिखाई देने चाहिए। 30 साल पुरानी कंपनी है, इकोसिस्टम तो होना चाहिए। लेकिन यहां पर भी मेहता जी अनुपस्थित है।
गजब देखा साहब, कंपनी की अधिकृत वेबसाइट के प्रोडक्ट वाले पेज पर भी प्रोडक्ट नहीं है।
पीढ़ीवार प्रबंधन की निरंतर तरक्की कहां है
अब जरा हिसाब किताब के ऊपर आ जाते हैं। कंपनी 30 साल पुरानी है। Competitive Strength में Experienced Promoters और Generational Management का दावा किया गया है परंतु 31 मार्च 2022 को कंपनी सिर्फ ₹400000 प्रॉफिट (Profit After Tax) में थी। 31 मार्च 2023 को तो कंपनी की हालत और खराब हो गई थी। कंपनी एक लाख रुपए की घाटे में थी। 31 मार्च 2024 को कंपनी 86 लाख के प्रॉफिट में आ गई। 1 साल में एक लाख रुपए के घाटे से 86 लाख रुपए के प्रॉफिट में आना बड़ी बात है, लेकिन कंपनी की उम्र 1 वर्ष नहीं, 30 वर्ष है। कंपनी अब तक एक करोड़ PAT का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। पीढ़ीवार प्रबंधन के बावजूद एक निरंतर तरक्की और मजबूत स्थापना दिखाई नहीं दे रही है।
मेहता जी आईपीओ लेकर क्यों आए
अब सबसे बड़ा सवाल बनता है कि मेहता जी ऐसी हालत में Initial public offering लेकर क्यों आए। डॉक्यूमेंट में यदि इसका जवाब ढूंढते हैं तो दिखाई देता है कि, कंपनी की हालत खराब है। 31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी की कुल संपत्ति का मूल्य 10.49 करोड़ था। इसके विरुद्ध Total Borrowing 6.48 करोड़ थी। यानी अब बैंक से लोन और बाजार से उधारी नहीं मिलने वाली है। कारोबार को 30 इयर्स हो गए, लेकिन रिश्तेदार और दोस्तों को अब भी कोई भरोसा नहीं है इसलिए वह भी इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में केवल शेयर बाजार ही सहारा होता है।
L.K. Mehta Polymers Limited IPO GMP, Apply or Not
कंपनी अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए ₹71 मांग रही है। कोई बाहर का इन्वेस्टर नहीं है जिसे EXIT देना हो परंतु फिर भी मेहता जी इस आईपीओ के माध्यम से सवा 6 करोड रुपए की कमाई करने के मूड में है। जहां तक ग्रे मार्केट की बात है तो, यहां सिग्नल ग्रीन दिखाई देता है। LK Mehta Polymers के आईपीओ पर ग्रे मार्केट में 14.08% प्रीमियम चल रहा है। बाजार की हालत बड़ी पतली है। डॉक्टर अग्रवाल को तो शेयर मार्केट के इन्वेस्टर ने ऐसा इंजेक्शन लगाया है कि, अब तक दर्द हो रहा होगा। यहां मेहता जी की स्थिति मजबूत है। ग्रे मार्केट कहता है कि, ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए मेहता जी को ₹71 नहीं बल्कि ₹81 मिलना चाहिए।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।