पुणे महाराष्ट्र की Non-Banking Financial Company का Secured NCDs ओपन हुआ। इसमें सिर्फ ₹10000 या इससे अधिक इन्वेस्ट करके अगले 5 साल तक के लिए अपने इन्वेस्टमेंट पर 13% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। यह लिमिटेड टाइम ऑफर है और First Come First Serve Basis पर प्रदान किया जा रहा है। पब्लिक से सिर्फ 30 करोड रुपए की मांग की गई है। जो पहले अप्लाई करेगा उसे अलॉटमेंट मिल जाएगा।
About Prachay Capital Limited in Hindi
प्राच्य कैपिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2017 में हुई थी। यह भारतीय रिजर्व बैंक में रजिस्टर्ड NBFC - नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में है। यह कंपनी मूल रूप से रियल एस्टेट डेवलपर्स को बड़े प्रोजेक्ट के लिए लोन देती है। कंपनी हैदराबाद और भुवनेश्वर में अपना एक्सपेंशन प्लान कर रही है। कि यह कंपनी Prachay Group समूह की सहायक कंपनी है। इस समूह में Prachay Advisors के नाम से boutique investment banking firm भी है।
Prachay Capital NCD Detail
- Issue Open - February 28, 2025
- Issue close - March 13, 2025
- Security Name - Prachay Capital Limited
- Security Type - Secured, Redeemable, Non-Convertible Debentures (Secured NCDs)
- Issue Size (Base) - Rs 50.00 Crores
- Issue Size (Oversubscription) - Rs 50.00 Crores
- Overall Issue Size - Rs 100.00 Crores
- Issue Price - Rs 1000 per NCD
- Face Value - Rs 1000 each NCD
- Minimum Lot size - 10 NCD
- Market Lot - 1 NCD
- Credit Rating - BBB-/stable by CRISIL Ratings Limited.
- Tenor - 5 Years
- Payment Frequency - Monthly
- Basis of Allotment - First Come First Serve Basis
- Coupon (% per Annum) - 13%
- Effective Yield (% per Annum) - 13.79%
- Amount on Maturity (In Rs.) - Rs 1,000
Prachay Capital NCD Apply or Not
कंपनी के पास 313 करोड़ की संपत्ति है। पिछले साल की तुलना में 10 करोड़ की कमी आई है। सालाना रिवेन्यू 2023 में 36 और 2024 में 42 करोड़ था। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2023 में 10 करोड़ और 2024 में 1102 करोड़ है। कंपनी का कहना है कि उसे और कारोबार करने के लिए अधिक पैसों की जरूरत है। बैंक लोन के एलिजिबिलिटी खत्म हो गई है। कंपनी के शेयर होल्डर्स अपने शेयर बेचना नहीं चाहते इसलिए Non-Convertible Debentures के माध्यम से धन जुटा रहे हैं। मैनेजमेंट का कहना है कि उन्हें खुद पर भरोसा है इसलिए उन्होंने Secured NCDs (Secured, Redeemable) जारी किए हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।