उत्तर प्रदेश सरकार के लिए काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारी के लिए गुड न्यूज़ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के बजट में आउटसोर्स कर्मचारी का न्यूनतम वेतन ₹20000 कर दिया है। बजट में इस प्रावधान के कारण उत्तर प्रदेश के 9 लाख आउटसोर्स कर्मचारी को कम से कम ₹4000 प्रति माह, 48000 प्रति वर्ष का फायदा होगा।
लखनऊ AI CITY, आगरा और वाराणसी साइंस सिटी बनेगी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 20 फरवरी को सदन में बजट पेश किया। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया। इस बजट में चार नए एक्सप्रेस-वे, शिक्षा, मेधावी छात्रों को स्कूटी, वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार, गोरखपुर, विन्ध्याचल और कुशीनगर में नई यूनिवर्सिटी, वाराणसी में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, हर विधानसभा में उत्सव भवन, हर जिला मुख्यालय पर श्रमिक अड्डे, लखनऊ में बनेगी AI सिटी और आगरा व वाराणसी में साइंस सिटी की घोषणा की गई है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ की मांग मंजूर
बजट में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपये होने से प्रदेश के करीब 9 लाख कर्मचारियों में खुशी है। पहले इनका न्यूनतम मानदेय 16 हजार रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 20 हजार रुपये कर दिया गया है। इसको लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ योगी सरकर से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग करता आ रहा था। संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांगों का पत्र भेजकर कहा था कि विधानसभा के बजट सत्र में लाखों आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन बढ़ाया जाए तथा उत्तर प्रदेश सरकार के न्यूनतम वेतन को कम से कम 20 हजार रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया जाए।
10% वेतन पर सरकारी कर्मचारियों के समान काम कर रहे हैं
संघ का कहना था कि प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा विभिन्न राजकीय विभागों में अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें काम के बदले बेहद कम वेतन मिलता है। अब योगी सरकार की इस घोषणा से आउटसोर्सिंग कर्मचारी की बल्ले-बल्ले हो गई है। गुरुवार को सदन में पेश हुए यूपी बजट को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि उत्तर प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ले जाने का सरकार का लक्ष्य है, जिसमें तेजी से बढ़ा जा रहा है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।