मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री राम बघेल और उनके साथी अधिकारी एक किसान को कार की डिग्गी में बंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
किसान ने नहर का गेट खोलकर पानी बहा दिया था
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिवनी जिले के मल्हारी गांव का है। यह गांव सिंचाई विभाग के केवलारी डिवीजन के अंतर्गत आता है। किसान ने मनमानी करते हुए नहर का दरवाजा खोल दिया था। इसके कारण वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के गड़बड़ होने का खतरा पैदा हो गया था। जानकारी मिलने पर एसडीओ श्री राम बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसे व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने नहर का दरवाजा खोलने का अपराध किया था। किसान ने साइकिल उठाकर मौके से भागने का प्रयास किया।
SDO ने भी कानून हाथ में ले लिया
इस प्रकार के मामलों में पुलिस कार्रवाई की जा सकती है परंतु एसडीओ श्री राम बघेल ने अपने स्तर पर मामला निपटने की कोशिश की। गांव वालों के सामने किसान को हिरासत में लिया। और उसे भयभीत करने के लिए कार की डिग्गी में बंद करने की कोशिश की। जो काम पुलिस को करना चाहिए था वह कम से सिंचाई विभाग की एसडीओ ने स्वयं कर दिया। मौके पर मौजूद गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।