YouTube सिर्फ वीडियो नहीं बल्कि सोशल न्यूज़, डिस्कशन और सामुदायिक चैटिंग भी - Update

टेक्नोलॉजी की दुनिया में रेस लगी हुई है। जो ब्रांड अपना रिजर्व हंड्रेड परसेंट प्राप्त कर चुके हैं वह ग्रे लाइन पर दौड़ लगा रहे हैं। YouTube को पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम से चैलेंज मिला था। अब दर्जनों बड़े ब्रांड, YouTube के लिए आरक्षित पड़े बाजार में अपनी दुकान सजा रहे हैं। इसलिए YouTube ने भी अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। सिर्फ वीडियो नहीं बल्कि सोशल न्यूज़, डिस्कशन और सामुदायिक चैटिंग को भी प्रमोट किया जा रहा है। 

YouTube पर वीडियो के अलावा Text भी पोस्ट कर सकते हैं

YouTube की तरफ से हाल ही में Communities फीचर को लाखों Content Creators के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इसके साथ ही तमाम कंटेंट क्रिएटर्स को मैसेज भेजे हैं। उनको प्रेरित किया गया है कि यूट्यूब पर अपने वीडियो और शॉट अपलोड करने के अलावा Community के माध्यम से भी अपने फॉलोवर्स के साथ संवाद स्थापित करें। YouTube Community को Reddit और Discord के विकल्प के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। अर्थात YouTube Community पर Text फॉर्मेट में सोशल न्यूज़, सामाजिक मुद्दों पर डिस्कशन और सामुदायिक चैटिंग के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। 

YouTube Community एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

कुल मिलाकर YouTube Community एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। आज की स्थिति में यह YouTube के साथ संलग्न है परंतु यह पूरी तरीके से वीडियो से अलग है। यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे टिकटोक या इंस्टाग्राम से मुकाबला करने के लिए YouTube Shorts शुरू किया गया था। अब आप YouTube पर चार काम कर सकते हैं। पहले की तरह ट्यूटोरियल और दूसरे प्रकार की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। Shorts Video अपलोड कर सकते हैं। YouTube Community में जाकर Text फॉर्मेट में सोशल न्यूज़ पोस्ट कर सकते हैं, पढ़ सकते हैं, कमेंट और रिप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा सबसे खास बात कि सामुदायिक चैटिंग कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन डिजिटल प्राइवेट क्लब की तरह होता है। यहां आप अपने समुदाय के साथ लाइव कनेक्ट होते हैं। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });