YouTube चैनलों के संचालक और ऐसे सभी लोग जो अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं परंतु स्वयं कैमरे के सामने आना नहीं चाहते, सभी के लिए गुड न्यूज़ है। यूट्यूब में Dream Screen को अपग्रेड किया है। इसमें अपने वीडियो जेनरेशन मॉडल Veo-2 को इंटीग्रेटेड कर दिया है।
Google DeepMind Veo-2 क्या है और कैसे काम करता है
Veo-2 एक वीडियो जेनरेशन मॉडल है जो Google DeepMind द्वारा तैयार किया गया है। इसकी मदद से आप स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं। ऐसे वीडियो क्लिप को आप अपने शॉट्स वीडियो में जोड़कर, उन्हें और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। उदाहरण के लिए आपको अपने शॉट्स वीडियो के लिए कोई खास प्रकार का वीडियो सीन चाहिए परंतु आपके पास सही फुटेज उपलब्ध नहीं है। अथवा आप भी दिखाना चाहते हैं, वह वीडियो आपके पास है ही नहीं। ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ अपनी कल्पना का पूरा विवरण (Text Prompt) दर्ज करना है। Veo-2 आपकी कल्पना के आधार पर एक नया वीडियो क्रिएट करके दे देगा। इस वीडियो को आप अपने Shorts में जोड़ सकते हैं। अथवा पूरा शॉर्ट वीडियो ही बना सकते हैं। Veo2 की सबसे खास बात यह है कि, यह मनुष्य की दुनिया और उनके मूवमेंट को ठीक प्रकार से समझता है। इसलिए ज्यादा अच्छे और बिल्कुल असली जैसे वीडियो क्रिएट कर देता है।
How to generate AI video via Veo-2
- अपने मोबाइल फोन में Shorts Camera ओपन करें।
- Add पर Tap करें।
- Create विकल्प का चुनाव करें।
- अब अपना Text Prompt दर्ज करें।
- Image सिलेक्ट करें।
- Create Video पर Tap करें।
- आप कितना लंबा वीडियो चाहते हैं, यह भी बताएं।
आपका आदेश मिलते ही Veo-2 कम पर लग जाएगा और कुछ ही देर में आपके सामने एक हाई क्वालिटी वीडियो होगा। किसी प्रकार का कन्फ्यूजन ना हो जाए और आपको सभी प्रकार के सवालों से बचने के लिए Veo2 के माध्यम से क्रिएट हुए वीडियो में SynthID Watermarks दिखाई देंगे। जिससे स्पष्ट हो जाएगा, कि यह एक AI जेनरेटेड वीडियो है। एक उदाहरण समाचार के सबसे अंत में संलग्न है।
इस बात की संभावना है कि आपके स्मार्टफोन में अभी Veo-2 की सुविधा उपलब्ध न हो परंतु चिंता मत कीजिए। कुछ समय बाद यह फीचर अपने आप आपके YOUTUBE पर रोल आउट हो जाएगा। विनम्र अनुरोध - कृपया हमें Google News पर Follow करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए Telegram channel सब्सक्राइब करें एवं हमारे WhatsApp community ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। तकनीकी से जुड़े समाचार प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।