भारत में कई प्रकार के लोग अपना बिजनेस बना रहे हैं। स्टूडेंट ग्रेजुएशन के बाद अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ स्टार्टअप की तैयारी कर रहे हैं। कुछ अनुभवी लोग अपनी नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू कर रहे हैं। कई महिलाएं जो कुछ साल पहले तक सिर्फ हाउसवाइफ थी, अब एक सफल बिजनेस वूमेन बन गई है। यह भारत के लगभग हर शहर में और बहुत छोटे स्तर पर, लेकिन तेजी से हो रहा है। ऐसे सभी लोगों की हेल्प करने के लिए हम आपको ऐसे 10 बिजनेस आईडियाज देने जा रहे हैं, जिसमें इन्वेस्टमेंट काफी कम होता है और प्रॉफिट काफी अच्छा मिल जाता है। यह ऐसे बिजनेस है जिनका सक्सेस रेट हाई है।
1. Mobile Food Cart or Food Truck
FOODS यानी खान पान से संबंधित हजारों Startup हर रोज भारत में शुरू हो रहे हैं। कुछ समय पहले तक यह बहुत मुश्किल थे। रेस्टोरेंट्स खोलने में बड़ी पूँजी लगती थी और फिर खाना बनाने वाले महाराज (Chef) के भी अपने नखरे होते थे परंतु अब सब कुछ काफी सरल हो गया है और फूड कार्ट एवं फूड ट्रक सबसे ज्यादा फेमस हो गए हैं, क्योंकि इसमें पूंजी कम लगती है और ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं।
2. Bookkeeping and Accountancy
कुछ सालों पहले तब यह काम केवल कॉमर्स के स्टूडेंट किया करते थे लेकिन अब MBA और Engineering के बाद भी युवा अकाउंटिंग और बुक कीपिंग फर्म शुरू कर रहे हैं। GST आने के बाद अकाउंटिंग एंड बुक्कीपिंग के काम में काफी उछाल आया है। बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं परंतु अभी भी अच्छे और विश्वसनीय लोगों के लिए काफी गुंजाइश है।
3. Tailoring or Alteration Services
जैसे-जैसे ऑनलाइन फैशन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे अल्टरेशन सर्विस की मांग बढ़ती जा रही है। अपनी पसंद का कपड़ा, कलर और डिजाइन ऑनलाइन मंगवाया है। फिटिंग की छोटी सी गड़बड़ी के लिए कोई वापस करना नहीं चाहता। अल्टरेशन का काम काफी आसान होता है। लोग YouTube से सीखकर कर रहे हैं क्योंकि Alteration machine भी काफी अच्छी आ रही है और अल्टरेशन की ज्यादातर मशीनें बहुत सस्ती है।
4. Marketing services
चाहे कोई पुराना प्रतिष्ठित व्यापारी हो अथवा नया स्टार्टअप, मार्केटिंग सर्विस की जरूरत सबको है। कुछ सालों पहले तक इस फील्ड में एजेंसियों की गुंडागर्दी चलती थी परंतु स्टूडेंट्स ने पूरा बाजार ही बदल कर रख दिया है। एक युवा कम से कम 10 क्लाइंट को मार्केटिंग सर्विस दे सकता है। एक बढ़िया जॉब में जितना पैसा कमाते हैं उसका 3 गुना पैसा मार्केटिंग सर्विस में मिल जाता है।
5. Photography
अब तो Camera खरीदने की भी जरूरत नहीं है। मोबाइल फोन में काफी अच्छे कैमरे आ रहे हैं। जरूरी नहीं है कि बड़ा कैमरा खरीद कर प्रोफेशनल फोटोग्राफी की जाए। शुरुआत में शौकिया तौर पर काम कर सकते हैं। कई सारी वेबसाइट सपोर्ट कर रही है। आप सिर्फ फोटो खींचकर उन वेबसाइट्स पर अपलोड कर दीजिए। वह दुनिया भर में लाखों ग्राहकों तक आपके फोटो पहुंचाते हैं। यदि कोई खरीद लेता है तो अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपको दे दिया जाता है। यदि प्रोफेशनल कैमरा खरीद सकते हैं तो फोटोग्राफी भारत में एक बहुत स्थापित और फायदेमंद बिजनेस है।
6. Event planner
भारत में इवेंट प्लानर्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगों का Mindset बदल रहा है। बर्थडे से लेकर शादी विवाह तक किसी भी मौके पर लोग अपना पूरा समय अपने परिवार और मेहमानों के साथ बिताना चाहते हैं। इसलिए उन्हें अच्छी Event planning की जरूरत होती है। इसके लिए वह फीस देने के लिए तैयार है।
7. Laundry and Dry Cleaning
भले ही पूरा बाजार वाशिंग मशीन से भरा पड़ा है लेकिन जब परिवार में पति-पत्नी दोनों जॉब कर रहे हैं तो फिर वाशिंग मशीन में कपड़े डालने, निकालने और सुखाने की फुर्सत किसे है। हाउस हेल्प, प्रोफेशनल नहीं होती इसलिए लोग Laundry service को यूज करने लगे हैं। लोग दिन रात मेहनत करके पैसा कमा रहे हैं। स्वाभाविक है महंगे कपड़े भी खरीद रहे हैं। ड्राई क्लीनिंग की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।
8. Video production
सिर्फ एक बढ़िया सा Laptop चाहिए। आप भारत के किसी भी शहर में बैठकर वीडियो प्रोडक्शन का काम कर सकते हैं। अपवर्क और फाइबर जैसी वेबसाइट से आपको घर बैठे इतना काम मिलेगा कि आपके लिए 24 घंटे कम पड़ जाएंगे। आप जितना अच्छा काम करेंगे, आपकी डिमांड उतनी बढ़ती जाएगी। आप चाहे तो भारतीय कंपनियों और Youtubers के लिए भी काम कर सकते हैं। या फिर अपना खुद का YouTube channel बना सकते हैं।
9. Catering Service
भारत के किसी भी शहर में चले जाइए। अच्छी कैटरिंग सर्विस की डिमांड बनी हुई है। एक बढ़िया कैटरिंग सर्विस पूरे इवेंट में चार चांद लगा देती है। जितने भी लोग अच्छी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं, उनके पास काम करने के लिए समय नहीं है। यही कारण है कि अभी भी भारत के लगभग सभी शहरों में अच्छी कैटरिंग सर्विस के लिए काफी गुंजाइश है।
10. Interior Decorating
इंटीरियर डेकोरेशन इन दिनों काफी फैशन में है। पहले केवल बड़े लोगों के घर इंटीरियर डेकोरेशन दिखाई देता था परंतु आज की स्थिति में 550 स्क्वायर फीट के फ्लैट में भी ₹50000 का इंटीरियर डेकोरेशन दिखाई दे जाएगा। यहां ऐसे लोगों की जरूरत है जो कम कीमत में अच्छी सजावट कर सकते हैं। भारत के ज्यादातर शहरों में प्रोफेशनल इंटीरियर डेकोरेटर्स की काफी कमी है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |