जैसे भारत देश हर हमले के बाद फिर से खड़ा हो जाता है। स्टॉक मार्केट भी जबरदस्त पिटाई के बाद फिर से खड़ा हो रहा है। शेयर बाजार के चार्ट से लाल रंग गायब हो रहा है और हरा रंग दिखाई देने लगा है। यह शुभ संकेत है और इसके बीच में स्टॉक मार्केट के दो एक्सपर्ट्स ने तीन कंपनियों के नाम बताएं हैं। कहां है कि यह कंपनियां आने वाले 6 महीने से लेकर 1 साल के बीच में 20% से लेकर 40% तक रिटर्न दे सकती है।
Kirloskar Pneumatic Share Target Price
यह 1958 में स्थापित हुई इंजीनियरिंग कंपनी है। 28 अप्रैल 2023 को 592.65 रुपए पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। साल 2024 में कंपनी ने धांसू प्रदर्शन किया और शेयर्स के प्राइस 29 नवंबर 2024 को 1768.95 तक पहुंच गए थे। इसके बाद ताबड़तोड़ गिरावट का दौर देखने को मिला। और शेयर्स के प्राइस 999 रुपए तक नीचे गए। आप एक बार फिर स्टॉक मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड बढ़ रही है। इस समाचार के लिखे जाते समय ₹1,189.85 पर ट्रेडिंग हो रही थी। मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने Kirloskar Pneumatic Share Target Price 1800 बताया है। यदि सही समय पर खरीदारी हो गई तो लगभग 50% रिटर्न मिलने की संभावना है।
Thomas Cook Share Target Price
1 जनवरी 1999 से शेयर बाजार में इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को अब तक 986.52% रिटर्न दिया है। 5 जुलाई 2024 को इस कंपनी के शेयर्स अपने ऑल टाइम हाई 257.41 रुपए पर थे। फिलहाल ₹137.97 में मिल रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने Thomas Cook Share Target Price ₹180 बताया है। यानी की 1 साल में 35% रिटर्न की संभावना है। मेहरबून ईरानी का कहना है कि, उन्होंने इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट किया है। वह तो इस साल भी बचने के मूड में नहीं है।
Kirloskar Oil Engine Share Target Price
24 दिसंबर 2010 से शेयर बाजार में इस कंपनी ने अब तक 218.71% रिटर्न दिया है। इसका ऑल टाइम हाई 28 जून 2024 को 1393 था। थे स्टॉक मार्केट में भगदड़ मची तो इसकी कीमत भी 576 रुपए रह गई थी लेकिन 18 मार्च से कंपनी ने फिर से दौड़ लगाना शुरू कर दिया है। मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने Kirloskar Oil Engine Share Target Price ₹900 बताया है। फिलहाल 744 चल रहा है। यानी 20% रिटर्न की संभावना है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 333 शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।