1973 में स्थापित मुंबई के वित्तीय सेवा समूह JM Financial ने ऐसी 7 कंपनियों के नाम बताए हैं जो आने वाले 1 साल में 9% से लेकर 36% तक रिटर्न दे सकती है। भारत के शेयर बाजार में इन सरकारी कंपनियों पर काफी भरोसा किया जाता है। इन कंपनियों में लोग लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं। आप भी इन कंपनियों को चेक कर सकते हैं।
Rural Electrification Corporation Share Price Target
जेएम फाइनेंशियल ने निवेशकों को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (आरईसी) के शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है। मंगलवार को यह पीएसयू स्टॉक 1.88% की बढ़त के साथ ₹420.65 पर बंद हुआ था। आज, 27 मार्च 2025 को, यह शेयर लगभग ₹435 पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹600 तय किया है। यदि शेयर प्राइस (₹440) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹600) पर बेचा, तो लगभग 36% मुनाफा होगा।
Power Finance Corporation Share Price Target
जेएम फाइनेंशियल ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) के शेयर खरीदने की सलाह भी दी है। कल, यानी मंगलवार को, यह शेयर ₹401.90 पर बंद हुआ था। आज, 27 मार्च 2025 को, यह शेयर हल्की तेजी के साथ ₹421 पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने पावर फाइनेंस के शेयर का टारगेट प्राइस ₹525 तय किया है। यदि शेयर प्राइस (₹425) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹525) पर बेचा, तो मुनाफा लगभग 23% होगा।
Oil and Natural Gas Corporation Share Price Target
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का शेयर भी जेएम फाइनेंशियल की कमाई वाले पीएसयू स्टॉक्स की सूची में शामिल है। ब्रोकरेज ने ओएनजीसी के शेयर को ₹231 के भाव पर कवर किया है और इसका टारगेट प्राइस ₹300 तय किया है। आज, 27 मार्च 2025 को, एनएसई पर यह शेयर 0.64% की तेजी के साथ ₹240 पर कारोबार कर रहा है। यदि शेयर प्राइस (₹245) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹300) पर बेचा, तो प्रतिशत मुनाफा 22% होगा।
NTPC Share Price Target
एनटीपीसी (NTPC) के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह जेएम फाइनेंशियल ने दी है। आज, 27 मार्च 2025 को, यह पीएसयू स्टॉक एनएसई पर करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ ₹355 पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹440 निर्धारित किया है। यदि शेयर प्राइस (₹360) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹440) पर बेचा, तो प्रतिशत मुनाफा लगभग 22% होगा।
Coal India Share Price Target
कोल इंडिया (Coal India) के शेयर को जेएम फाइनेंशियल ने 'बाय' रेटिंग दी है। आज, 27 मार्च 2025 को, कोल इंडिया का शेयर तेजी के साथ ₹400 पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹475 निर्धारित किया है। यदि आज के शेयर प्राइस (₹410) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹475) पर बेचा, तो प्रतिशत मुनाफा लगभग 15.85% होगा।
Hindustan Aeronautics Limited Share Price Target
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का शेयर भी जेएम फाइनेंशियल की सूची में शामिल है। मंगलवार को यह स्टॉक 4.25% उछलकर ₹3,586 पर बंद हुआ था। आज, 27 मार्च 2025 को, यह करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ ₹4,170 पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹4,600 तय किया है। यदि शेयर प्राइस (₹4,200) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹4,600) पर बेचा, तो मुनाफा लगभग 9% होगा।
Bharat Electronics Limited Share Price Target
भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) भी आज तेजी के साथ ₹300 पर कारोबार कर रहा है। जेएम फाइनेंशियल ने इस पीएसयू शेयर को 'बाय' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹340 निर्धारित किया है। यदि शेयर प्राइस (₹305) पर खरीदा और टारगेट प्राइस (₹340) पर बेचा, तो प्रतिशत मुनाफा लगभग 12% होगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |