मध्य प्रदेश में इस बार गर्मी का मौसम सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। अभी मार्च का महीना खत्म नहीं हुआ और तापमान 40 डिग्री के पार हो गया। जमीन गर्मी से लाल हो गई। फिलहाल शुरुआत है इसलिए ज्यादा एहसास नहीं हो पा रहा है परंतु 15 दिन बाद यही तापमान शहर में कर्फ्यू लगा देगा।
मध्य प्रदेश के रतलाम में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया। शेष मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है और मौसम विभाग के अनुसार, धार में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 39 डिग्री, खजुराहो में 38.8 डिग्री, गुना में 38.6 डिग्री, दमोह-नर्मदापुरम में 38.5 डिग्री, सागर में 38.2 डिग्री, मंडला-टीकमगढ़ में 38 डिग्री, ग्वालियर 38.6 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री, इंदौर में 37.6 डिग्री और भोपाल में 37 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया। शीतल नर्मदा नदी के कारण जबलपुर का तापमान 35.6 डिग्री रहा।
इंदौर उज्जैन संभाग में हीट वेव का खतरा
अगले 2 दिन में मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं। रतलाम को छोड़ बाकी शहरों में तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है। मौसम विभाग के अनुसार, सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |