मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, हर रोज कई गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाने का काम करता है। इमरजेंसी में जब भी मरीज को जरूरत होती है इसके डॉक्टर तत्काल खड़े हो जाते हैं। आज मध्य प्रदेश सरकार भी ऐसे डॉक्टर की मदद करने के लिए तत्काल खड़ी हो गई। एक डॉक्टर की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तत्काल एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया और डॉक्टर को भोपाल से चेन्नई भेजा।
AIIMS BHOPAL के डॉक्टर जेपी शर्मा को चेन्नई भेजा जा रहा है
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि, AIIMS भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत 'पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा' के माध्यम से चेन्नई भेजा जा रहा है। वह अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं जिसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प है। डॉ. शर्मा की स्थिति संज्ञान में आते ही, मैंने तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई ले जाने हेतु 'पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा' उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
हम प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए तत्पर हैं और मुझे संतोष है कि 'पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा' ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है, गंभीर मरीजों के लिए संकट मोचक बन रही है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि डॉ. शर्मा को शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |