मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज अलंकर ज्वैलर्स न्यू मार्केट और गोल्डन सिटी बिल्डर चूनाभट्टी के ऑफिस में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आज सुबह नहीं बल्कि दोपहर बाद शुरू हुई है। आयकर विभाग की टीम की ओर से बताया गया है कि बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स चोरी की शिकायत मिली है। शिकायत की पुष्टि के लिए छानबीन की जा रही है।
ALANKAR JEWELLERS पर फर्जी बिलिंग का आरोप
न्यू मार्केट स्थित अलंकार ज्वेलर्स पर की गई जांच में यह सामने आया कि आभूषणों की बिक्री में वास्तविक कीमत छिपाई जा रही थी। टैक्स बचाने के लिए फर्जी बिल जारी किए गए, जिससे बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का संदेह है। आयकर विभाग की टीम ने रिकॉर्ड और बिलों की गहन जांच शुरू कर दी है।
GOLDEN CITY BHOPAL के खिलाफ कई कारोबार का आरोप
चूनाभट्टी स्थित गोल्डन सिटी बिल्डर के संचालक मनीष जैन के खिलाफ भी जांच की गई। जैन पर भूमि और भवन बिक्री में टैक्स की पूरी अदायगी न करने और नकद लेनदेन में अनियमितता बरतने का आरोप है। बताया जा रहा है कि वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव के करीबी हैं, जिससे मामला और भी गंभीर हो सकता है।
सौरभ अग्रवाल पर 15 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप
इसके पहले, आयकर विभाग ने चूनाभट्टी स्थित अल्फा कम्युनिकेशन और अल्फा सॉल्यूशंस के संचालक सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर भी चार दिन तक लगातार सर्वे किया था। इस दौरान करीब 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। अभी तक सौरभ अग्रवाल ने टैक्स की राशि सरेंडर नहीं की है, इसलिए आयकर विभाग आगे की कार्रवाई कर सकता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |