मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल में अशोक नगर की रहने वाली डॉक्टर रेखा रघुवंशी की संदिग्ध मृत्यु हो गई। उसके पास वाले रूम में रहने वाली डॉक्टर नंदिता लापता है। पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही है जब पिता का कहना है कि रेखा की हत्या की गई है। उसकी डेड बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली थी। डॉक्टर रेखा रघुवंशी जयारोग्य अस्पताल (JAH) के न्यूरोलॉजी विभाग से डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) की पढ़ाई कर रही थी। इससे पहले वह एमडी कर चुकी थी।
क्लास मेट ने बताया, रेखा की बॉडी पंखे पर लटकी है
हॉस्टल की अन्य छात्राओं के मुताबिक शनिवार रात में डॉ. रेखा रघुवंशी ने खाना खाया, फिर स्टडी करने के बाद सोने चली गई। देर रात करीब 12 बजे जब क्लास मेट रूम में पहुंची तो देखा कि रेखा की बॉडी रेलिंग से बंधे फंदे पर लटकी हुई थी। उसने पाया कि रेखा की मौत हो चुकी है। छात्रा ने फौरन हॉस्टल वॉर्डन को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही हॉस्टल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ मौके पर पहुंचे।
आत्महत्या का कोई कारण नहीं, सुसाइड नोट भी नहीं मिला
डॉ. रेखा रघुवंशी के भाई रोहित रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को उससे बातचीत हुई थी, लेकिन उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। रविवार सुबह पिता और भाई ग्वालियर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
महिला डॉक्टर की मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के एक पैनल से कराया जाएगा। पुलिस आसपास के लोगों और क्लास मेट्स से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। कंपू थाना पुलिस के मुताबिक डॉ. रेखा की मृत्यु के कारणों की जांच जारी है। परिजन से बातचीत के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
नंदिता क्यों लापता है, हत्या की आशंका
डॉ रेखा की मौत के बाद पिता भानुप्रताप सिंह ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की सगाई पहले ही हो चुकी थी और फरवरी 2026 में शादी होने वाली थी। यह रिश्ता युवती और परिवार की सहमति से तय हुआ था। पिता का कहना है कि रेखा के कमरे के पास ही एक लड़की नंदिता रहती थी, जो अब लापता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |