ATM मशीन से अपना पैसा निकालने पर ₹20 सर्विस चार्ज लगेगा - Hindi News

भारत में यदि आपने एक बार अपना पैसा बैंक में जमा कर दिया तो उसे वापस निकालना मुश्किल होता जा रहा है। पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्रांच से नगद निकासी पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए। उसके बाद ATM पर प्रतिबंध का सिलसिला शुरू हुआ और अब हालत यह हो गई है कि, यदि आप अपने बैंक की ATM मशीन से अपना पैसा निकालेंगे, तब भी आपको ₹20 सर्विस चार्ज देना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं यदि आप अपना बैलेंस चेक करेंगे तब भी, पर्ची निकले या ना निकले आपके खाते से 7 रुपए कट जाएंगे। बैंक अपने सर्विस चार्ज में 25% तक डिस्काउंट भी दे सकते हैं।

BANK के खाताधारकों की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट

ये चार्ज आपसे तभी वसूले जाएंगे जब आप महीने में फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट को पार कर जाएंगे। मेट्रो सिटीज में होम बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पांच है, जबकि नॉन मेट्रो सिटीज में फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तीन है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव को रिजर्व बैंक ने हरी झंडी दिखा दी है। , व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर फीस बढ़ाने की बात कह रहे थे। उनका तर्क था कि बढ़ती परिचालन लागतों को देखते हुए पुरानी फीस काफी नहीं है।

क्या होता है व्हाइट लेबल एटीएम

रिजर्व बैंक की तरफ से व्हाइट लेबल एटीएम पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 के तहत लगाए गए। देश के कई दूर-दराज के हिस्सों और छोटे कस्बों में एटीएम की पहुंच बढ़ाने के मकसद से इसे शुरू किया है। इसमें किसी बैंक का बोर्ड नहीं लगा होता है। इसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के साथ-साथ बिल पेमेंट, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक रिक्वेस्ट, कैश डिपॉजिट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

छोटे बैंको पर पड़ेगा असर

एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ने का दबाव छोटे बैंकों पर पड़ेगा क्योंकि लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से इनके एटीएम आमतौर पर कम होते हैं। ये दूसरे बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर ज्यादा डिपेंड करते हैं। बता दें कि इंटरचेंज फीस वह राशि है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को तब देता है जब उसके बैंक का ग्राहक किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करता है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भारत से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!