BHOPAL कलेक्टर का माफी आवेदन ना मंजूर, हाई कोर्ट में हाजिर हों - MP NEWS TODAY

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया गया माफी आवेदन ना मंजूर कर दिया गया है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने भोपाल कलेक्टर को 19 मार्च को तलब किया है। इस दिन रंग पंचमी है और भोपाल में लोकल हॉलीडे होता है। 

जिसने वारंट जारी किया कलेक्टर उस न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत हो गए

बता दें कि रेरा द्वारा जारी आरआरसी का निपटारा नहीं किए जाने के खिलाफ दो अलग-अलग लोगों ने हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। दोनों याचिकाओं की सुनवाई अलग-अलग एकल पीठ द्वारा की जा रही है। दोनों एकलपीठ ने भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को 12 मार्च को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने जमानती वारंट जारी किया था। जस्टिस एके सिंह की एकलपीठ ने वारंट जारी नहीं किया था। नतीजा यह हुआ कि, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, 12 मार्च को जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित हुए लेकिन जस्टिस एके सिंह की एकल पीठ में उपस्थित नहीं हुए। 

हाई कोर्ट द्वारा कलेक्टर का माफी आवेदन ना मंजूर

यहां उनके वकील ने एक माफी आवेदन पेश किया। इसमें बताया कि, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सरकारी काम के लिए दिल्ली गए हुए हैं। इसलिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि उपस्थिति से बचने के लिए कलेक्टर ने आवेदन पेश किया है। जबकि दूसरी एकलपीठ में जमानती वारंट जारी होने के कारण वो उपस्थित रहे। इस पर एकलपीठ ने आदेश दिया कि कलेक्टर भोपाल 19 मार्च को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहें। 

HIMANSHU INFRASTRUCTURE, BHOPAL के खिलाफ दो मामले

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कपिल दुग्गल ने बताया कि बिल्डर हिमांशु इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं। अरविंद वर्मा और भानु प्रताप ने शिकायत में बताया कि बिल्डर के पास उनका लगभग 50 लाख रुपये फंसा हुआ है। Real Estate Regulatory Authority ने इस शिकायत पर भोपाल कलेक्टर को Revenue Recovery Certificate (RRC) के माध्यम से दोनों मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिया था। जब आदेश का पालन नहीं हुआ, तो दोनों याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने कलेक्टर को समय पर मामला निपटाने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!