मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई एक मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी को STARBUCKS की कॉफी पिलाई गई। इसके बाद काफी अपने आप में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, STARBUCKS एक लग्जरी कॉफी ब्रांड है और मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हालत बड़ी पतली है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी की कॉफी के चर्चे
राहुल गांधी ने हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बना दिया है। गुरुवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस संगठन की बैठक आयोजित की। इसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। इसी बैठक में STARBUCKS की काफी ऑर्डर कर दी गई। मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वित्तीय व्यवस्था देखने वाले नेता बड़े परेशान है। यदि हर मीटिंग में STARBUCKS की काफी ऑर्डर की गई तो पार्टी के पास झाड़ू खरीदने के पैसे भी नहीं बचेंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जित्तू पटवारी एवं अन्य, श्री चौधरी को बताना चाहते हैं कि, अगली बार जब आएं तो स्टारबक्स की काफ़ी ऑर्डर ना करें और यदि करना भी है तो केवल अपने लिए करें। स्वयं नहीं बोल सकते थे इसलिए, यह विषय पत्रकारों के ध्यान में डाल दिया गया है।
STARBUCKS Coffee Price
स्टारबक्स की सबसे सस्ती काफी 275 रुपए में एक कप आती है। इसके साथ थोड़े स्नेक्स ले लिए तो दो लोगों के लिए दो कप कॉफी का बिल ₹900 हो जाता है। स्विग्गी के अनुसार प्राइस लिस्ट इस प्रकार है।
- Cappuccino: ₹275
- Caffe Latte: ₹280
- Cocoa Cappuccino: ₹340
- Velvet Vanilla Latte: ₹330
- Toffee Nut Crunch Latte: ₹395
- Iced Toffee Nut Crunch Latte: ₹435
- Crunchy Red Hat Mocha Latte: ₹395
- Gingerbread Latte: ₹395
- Salted Pretzel Caramel Latte: ₹395
- Honey Oat Flat White: ₹380
- Starbucks Frappuccino: ₹360
GST, डिलीवरी चार्ज, प्लेटफॉर्म चार्ज, स्नेक्स, डिलीवरी बॉय की टिप, इत्यादि के पैसे उपरोक्त के अतिरिक्त जोड़े जाते हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।