मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने में पदस्थ टाउन इंस्पेक्टर जितेंद्र गढ़वाल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पवन रघुवंशी और हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस को रिश्वत देने वाली मोना जैन को भी आरोपी बनाया गया है। इससे पहले सभी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।
एडिशनल डीसीपी रश्मि ने ASI पवन को रंगे हाथों पकड़ा था
मामला उत्तर प्रदेश पुलिस के इनपुट पर भोपाल में पकड़े गए एक कॉल सेंटर का है। यहां से देश भर में लोगों को शेयर मार्केट में रात और रात लाखों की कमाई का लालच देकर, ठगी का शिकार बनाया जाता था। इस मामले के मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए एएसआई पवन रघुवंशी ने 25 लाख रुपये में डील की थी। एएसआई पवन रघुवंशी ने उस डील की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये जैसे ही प्राप्त किए पुलिस की क्राइम ब्रांच और जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल के ऐशबाग थाने में टीआई जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ FIR
इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो ऐशबाग थाना टीआई जितेंद्र गढ़वाल की भी संलिप्तता सामने आई है। टीआई गढ़वाल की जानकारी में ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ था। यही नहीं, रिश्वत के इस मामले में उनकी भूमिका इतनी गंभीर थी कि उनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जिस ऐशबाग थाने में जितेंद्र गढ़वाल टीआई (सबसे बड़े अधिकारी) के रूप में पदस्थ थे, उसी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में टीआई जितेंद्र गढ़वाल के अलावा, एएसआई पवन रघुवंशी, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र और रिश्वत देने वाले अंशुल उर्फ मोना जैन को भी आरोपी बनाया गया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |