मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कोलार तहसील में पदस्थ महिला अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक रुचि शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर द्वारा करवाई गई प्राथमिक जांच में पाया गया है कि, रुचि शर्मा कलेक्टर और एसडीएम के नाम पर रिश्वत वसूली कर रही थी।
कलेक्टर ने जनसुनवाई की तो समस्या का समाधान हो गया
भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह सामान्य तौर पर जनसुनवाई के लिए नहीं बैठते लेकिन पिछले मंगलवार को उन्होंने स्वयं जनसुनवाई की। इस दौरान कोलार तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ लोगों ने कलेक्टर को बताया कि राजस्व निरीक्षक रुचि शर्मा द्वारा कृषि भूमि के सीमांकन के बदले में लाखों रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत करने वालों ने यह भी बताया कि, इसके पीछे रुचि शर्मा का कहना होता है कि यह रकम तहसीलदार के अलावा एसडीएम और कलेक्टर को भी देनी पड़ती है।
भोपाल में राजस्व निरीक्षक रुचि शर्मा सस्पेंड
इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने प्राथमिक जांच करवाई। इसमें शिकायत सही पाई गई। इसलिए रुचि शर्मा को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारंभ की जाएगी। यदि जांच में दोषी पाई जाती है तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी हो सकती है।
कोलार में सामान्य से ज्यादा रिश्वत क्यों मांगी जा रही थी
कलेक्टर कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कोलार तहसील के अंतर्गत आने वाला बहुत बड़ा भाग फिलहाल ग्रामीण है और वहां पर शहरीकरण हो रहा है। इसके कारण सीमांकन के मामलों की संख्या अधिक है। रुचि शर्मा को पता है कि इसके पीछे रियल एस्टेट का करोड़ों का फायदा होता है। इसलिए वह भी सीमांकन के बदले में मनमानी रिश्वत की मांग किया करती थी। स्थिति यह थी कि, कलेक्टर और एसडीएम के आदेश के बाद भी बिना रिश्वत के सीमांकन नहीं होता था। यह सब कुछ प्राथमिक जांच में पाया गया है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें.
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |