मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश सरकार को कुंभकरण बताया गया और नेता प्रतिपक्ष सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी के विधायकों के लगातार प्रदर्शन और मीडिया ट्रायल का दबाव सरकार पर दिखाई दे रहा है। विश्वास सारंग ने पत्रकारों को बुलाकर कहा कि हम विधानसभा में हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
कुंभकरण की तरह सोई सरकार को जागने के लिए पुंगी बजाई
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई है कि विधानसभा का सत्र बहुत छोटा है। जनता की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सकती है। सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने जब उनकी बात नहीं मानी तो कांग्रेस पार्टी के विधायकों है, विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन शुरू कर दिए। आज महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।
बैक फुट पर भाजपा, विश्वास सारंग का बयान पढ़िए
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए। हम इसके लिए हर समय तैयार हैं। सरकार खुले रूप में जन समस्याओं पर विचार और चर्चा करना चाहती है लेकिन कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। वह तथ्यों के साथ बात करें। कांग्रेस विधायक के कुंभकरण बनकर विधानसभा आने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बोले- जिसका जैसा चाल-चरित्र, वो सब सामने उजागर हो रहा है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |