भोपाल के लहारपुर स्थित इकोलॉजिकल पार्क में आग लगने से सैकड़ों पौधे झुलस गए। शनिवार सुबह तक आग धधक रही थी। जिसे रहवासियों ने बुझाया। वन विभाग का इकोलॉजिकल पार्क 1500 हेक्टेयर एरिया में फैला है। यहां सुबह-शाम हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं। आसपास हरियाली सबका मन मोह लेती है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पार्क में आग लग गई। इससे सैकड़ों छोटे पौधे झुलस गए।
वन विभाग ने इकोलॉजिकल पार्क को डस्टबिन बना दिया है
आग रात करीब 1 बजे लगी। लोगों ने जब आग की लपटें देखीं तो तुरंत फायर कंट्रोल रूम पर सूचना दी। रात में ही आसपास के फायर स्टेशन से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। करीब तीन घंटे में आग बुझाई जा सकी। प्रत्यक्षदर्शी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पूरे पार्क में कचरा फैला हुआ है। नगर निगम और वन विभाग का ध्यान नहीं है। इसी कचरे में आग लगी। पार्क में अलग-अलग जगहों पर पड़े कचरे में आग सुलगती रही।
हर साल आग लगती है, कोई इंतजाम नहीं होता
इस पार्क में हर साल आगजनी की घटना होगी है। कभी नरवाई की वजह से आग लगती है, तो कभी कचरे के कारण। बावजूद न तो वन विभाग के अफसर अलर्ट हैं और न ही निगम कचरा उठाता है। समाजसेवी तिवारी ने बताया, इस संबंध में डीएफओ लोकप्रिय भारती और निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान से बात है। उन्हें समस्या का निराकरण करने को कहा है।
इतनी कॉलोनी का कचरा इकोलॉजी पार्क में
इस पार्क से बाग मुगालिया एक्सटेंशन, कटारा हिल्स, लहारपुर, आसाराम नगर, ग्लोबल पार्क सिटी, अमलतास अपार्टमेंट्स रामायण सिटी, विवेकानंद परिसर, गौरीशंकर कौशल कैम्पस समेत कई रहवासी इलाके जुड़े हैं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |