मध्य प्रदेश शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत 19 मार्च को बुधवार, रंग पंचमी पर भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह गणेश चतुर्थी, बुधवार 27 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया हैं एवं भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस 03 दिसम्बर 2025 (केवल भोपाल शहर के लिए) स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
भोपाल में मंगलवारा से लेकर मंत्रालय तक सब कुछ बंद रहेगा
भोपाल में 19 मार्च को रंगपंचमी पर लोकल हॉली-डे रहेगा। बाजार बंद रहेगा। सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इससे 60 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। लोकल हॉलीडे होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे। भोपाल में 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।
शाहपुरा झील में अचानक मछलियों की मौत
भोपाल के शाहपुरा तालाब में सैकड़ों मछलियां मर गईं। एक्सपर्ट राशिद नूर के मुताबिक, तालाब में कई नाले मिल रहे हैं। इससे पानी में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जो मछलियों के मरने की बड़ी वजह है। शनिवार सुबह जब लोग घूमने पहुंचे तो तालाब किनारे मछलियां मरी हुई पाई गईं। वहीं, कई तड़प रही थी। इसके बाद निगम अफसरों को भी सूचना दी गई। इसके बाद मरी मछलियां हटाईं।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।