BHOPAL NEWS - बैरसिया के विरहई जलाशय की सफाई, जल गंगा संवर्धन अभियान

जल संरक्षण और संवर्धन के लिए चलाए रहे बहुउद्देश्यीय जल गंगा संवर्धन अभियान के निमित्त सोमवार को ग्राम पंचायत विरहा श्यामखेडी विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल के विरहई जलाशय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जलस्रोतों जैसे कुओं, बावड़ियों एवं तालाबों का निर्मलीकरण - सौंदर्यीकरण और गहरीकरण किया जायेगा। साथ ही जो पुराने जलस्रोत जर्जर अवस्था में है उनका जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विष्णु खत्री, जनपद पंचायत प्रतिनिधि श्री कुबेर सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ श्री दिलीप जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी सम्मिलित रहें। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश गौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विकासखंड में श्रमदान, रैली, जल पंचायत, रंगोली, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता आदि विभिन्न गतिविधियां परिषद के नेटवर्क के माध्यम से संचालित की जाएंगी। 

GK TODAY - कभी खुशी कभी गम अर्थात बाइपोलर डिसऑर्डर

बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक विकार है जिसमें व्यक्ति के मूड में अत्यधिक उतार-चढ़ाव होता है। इसमें व्यक्ति को कभी अत्यधिक खुशी और ऊर्जा का अनुभव होता है, तो कभी अत्यधिक उदासी और थकान का अनुभव होता है। यह स्थिति व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर सकती है, जिसमें उनके रिश्ते, काम और दैनिक गतिविधियाँ शामिल हैं। इन लोगों में अवसाद के लक्षण जैसे कि उदासीनता, थकान और आत्महत्या के विचार, मैनिया के लक्षण जैसे कि अत्यधिक ऊर्जा, उत्साह और जोखिम भरे व्यवहार, अनिद्रा की समस्या एकाग्रता में कमी हो सकती है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!