BHOPAL NEWS - नगर निगम कमिश्नर को सुपर महापौर ने पब्लिक के सामने फटकारा

Bhopal Municipal Corporation के कमिश्नर Harendra Narayan (IAS) के प्रति नाराजगी लगातार देखी जा रही है। 2 दिन पहले सांसद और विधायक ने बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने और फोन रिसीव नहीं करने को लेकर निंदा प्रस्ताव की बात की थी। आज भोपाल के सुपर महापौर श्री विश्वास कैलाश सारंग ने पब्लिक के सामने फोन लगाकर, नगर निगम कमिश्नर को जमकर फटकारा। 

विश्वास सारंग ने खुद बताया जनता कितनी नाराज है

मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं नरेला विधानसभा से विधायक श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि उन्हें छोला स्थित उड़िया बस्ती में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया एवं पीड़ितों को ढांढस बधाया। मौके पर मौजूद रहवासियों ने उन्हें बताया कि आग लगने के बाद वे लगातार नगर निगम अधिकारियों और दमकल विभाग से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कोई त्वरित सहायता नहीं मिली। रहवासियों के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया।

पब्लिक के सामने नगर निगम कमिश्नर को फटकार लगे

रहवासियों की शिकायत पर मंत्री सारंग ने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही नगर निगम कमिश्नर को फोन कर फटकार लगाई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, "जिम्मेदार पद पर होकर आप फोन क्यों नहीं उठाते हो..?" घटना की सूचना देने के बावजूद जब दो घंटे तक दमकल नहीं पहुंची, तो उन्होंने मंत्री सारंग को इसकी जानकारी दी। मंत्री सारंग द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 

विश्वास सारंग भोपाल के सुपर महापौर

उल्लेखनीय है कि विधायक एवं मंत्री श्री विश्वास सारंग को भोपाल का सुपर महापौर कहा जाता है, क्योंकि महापौर श्रीमती मालती राय को न केवल उन्होंने टिकट दिलाया बल्कि दिन-रात प्रचार करके अपनी दम पर चुनाव जिताया। कुछ लोग तो यह भी बताते हैं कि नगर निगम के दैनिक कामकाज में भी मंत्री श्री विश्वास सारंग का हस्तक्षेप होता है।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!