भोपाल। रेड क्रॉस चिकित्सालय, शिवाजी नगर, भोपाल के आयुष केन्द्र में 05 मार्च से 06 मार्च 2025 तक प्रातः 9.00 बजे से सायं 6 बजे तक निःशुल्क न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आयुष पद्वति से विभिन्न जटिल एवं गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु डाॅ. प्रद्युम्न गुप्ता एवं डाॅ. अमित बाघचैरे द्वारा परामर्श के साथ दवा रहित उपचार भी किया जायेगा यह बात रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह ने कही।
इन बीमारियों का इलाज किया जाएगा
जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि चिकित्सा की आयुष प्रणाली विभिन्न रोगों के इलाज और व्यक्ति के स्वास्थ्य और भलाई को बनाए रखने के लिए असंख्य औषधि उपचारों का उपयोग करती है। दवाएं प्राकृतिक अणु हैं जो सीधे प्रकृति के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होती हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे जोंड़ों केदर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, कंधा दर्द, मंदबुद्धि बच्चे, सी.पी. चाइल्ड, मंगोल चाइल्ड, अनिद्रा, डिप्रेसन, पारकिसन, हार्ट, किडनी, लीवर, अस्थमा, थायराइड, महिलाओं के मासिक संबंधी विकार पेट संबंधी गैस, अपच, कब्ज, पाइल्स, भूख ना लखना आदि की समस्या का निदान हेतु परामर्श के साथ दवा रहित उपचार भी किया जायेगा। उक्त बीमारी से ग्रसित मरीजों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर निःशुल्क न्यूरोथैरेपी स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें।
रेड क्रॉस चिकित्सालय, शिवाजी नगर, भोपाल
Red Cross Hospital
Address: 3, Link Rd 1, Shivaji Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462016
Hours:
Open 24 hours
Phone: 0755 257 2555
Google Maps