मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारे उसे घर से बुलाकर ले गए थे। पहले उसकी दोनों कलाइयों की नस काटी, फिर गला रेत दिया और उसके सीने पर भी धारदार हथियार से वार किए गए। हत्यारे उसके प्राण निकलने तक उसे मरते रहे।
सुबह 6:00 बजे घर से बुलाकर ले गए थे
घटना आज रविवार 16 मार्च 2025 सुबह करीब 8 बजे बैंड मास्टर चौराहा, तलैया थाना क्षेत्र की है। मृतक के भाई ने बताया, सुबह लगभग 6 बजे कुछ दोस्त आदिल के घर पहुंचे। उसे अपने साथ ले गए। वे लोग कार से आए थे, लेकिन उसे घर के पास खड़ी कर बाइक से लेकर गए। करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि आदिल गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ा है। हम मौके पर पहुंचे और हमीदिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से तलैया थाना महज 200 मीटर दूर था।
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हत्या किस विवाद का परिणाम थी। फिल्हाल पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर खुलासा करने का दावा किया है। आदिल की शादी 22 फरवरी को हुई थी। करीब डेढ़ साल पहले आदिल के भाई आमिर बरखेड़ी का मर्डर जहांगीराबाद इलाके में हुआ था।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।